इस ई-स्कूटर को नहीं करना पड़ेगा चार्ज, ओला को देगा कड़ी टक्कर

कृष्णा बाजपेई | Updated:Dec 03, 2021, 01:19 PM IST

बाउंस ने हाल ही में अपना नया ई-स्कूटर लॉन्च किया है. ये कम कीमत में बैटरी स्वाइपिंग फीचर्स के साथ आती है.

डीएनए हिंदीः ट्रांसपोर्ट सेक्टर में कैब एवं बाइक्स के जरिए क्रांति लाने वाली कंपनी ओला ने हाल ही में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था जिसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्रांति देख अन्य कंपनियां भी देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की प्लानिंग कर रही हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी बाउंस ने अपना ई-स्कूटर इनफिनटी-1 लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत और फीचर्स ये संकेत दे रहे हैं कि बाजार में इसका सीधा मुकाबला ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर से ही होगी.  

लॉन्च कर दिया सस्ता ई-स्कूटर
 
ओला के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बाउंस ने अपना नया ई-स्कूटर लॉन्च किया है. इनफिनिटी ई-1 नामक इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरु हो गई है. ग्राहक इसे 499 रुपये की कीमत पर बुक कर सकते हैं. इसकी कीमत फिलहाल राज्यों के अनुसार कम या ज्यादा रखी गई है. गुजरात में इसकी कीमत सबसे कम करीब 59,999 रुपये हैं. वहीं  इसकी अधिकतम कीमत 79,999 रुपए रखी गई है. 

बैटरी स्वापिंग का शानदार फीचर्स 

अमूमन ई-स्कूटर के साथ बैटरी भी आती है किन्तु बाउंस ने अपने इनफिनिटी ई-1 स्कूटर के साथ बैटरी स्वाइप का फीचर दिया है. यदि कोई ग्राहक बिना बैटरी के स्कूटर खरीदता है तब स्कूटर की कीमत भी कम हो जाएगी. ऐसे में ग्राहक स्कूटर चलाने के लिए कंपनी के बैटरी स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की मदद का प्रयोग करेगा. इस स्कूटर में 48V 39 AH पोर्टेबल लीथियम-ऑयन बैटरी दी है, जो 4-5 घंटे में फुला चार्ज हो जाती है. इस पर 3 साल या 5000 km की वारंटी भी मिल रही है.

कैसे काम करेगा ये फीचर्स 

अब एक सवाल ये उठ सकता है कि कंपनी का ये बैटरी स्वाइप का फीचर कैसे काम करता है. इसके लिए बाउंस ने एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है. बाउंस ने कई अलग-अलग कंपनियों के साथ मिलकर इस बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है. ऐसे में  ग्राहक यहां से बैटरी ले सकते हैं.

वहीं इस्तेमाल के बाद जब बैटरी डिस्चार्ज होने लगे तब फिर से किसी पास वाले बैटरी स्वैपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में जाकर बैटरी बदली जा सकती है. अर्थात ग्राहक के लिए बैटरी चार्ज करने की चिंता खत्म हो पाएगी. कंपनी का कहना है कि बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर हर एक किलोमीटर के दायरे में होगा. इसे सिंगल चार्ज पर 85 किमी तक चला पाएंगे. वहीं टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा होगी.

इन कंपनियों से किया है कॉन्ट्रैक्ट

एक तरफ कंपनी ने अपनी ई-स्कूटर का लॉन्चिंग की है तो दूसरी ओर अपने बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का बढ़ाने के लिए रीडअसिस्ट, हेलोवर्ल्ड, किचन@ और गुडबॉक्स के साथ करार किया है. ये सभी मिलकर 10 शहरों की 900 लोकेशन पर बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली हैं. इसके अलावा कंपनी ने पार्क+ कंपनी के साथ भी करार किया है. ये दोनों देश के 10 शहरों में 3,500 ईवी बैटरी स्वैपिंग लोकेशंस तैयार करेंगी. 

बाउंस के इस स्कूटर की बुकिंग शुरु हो गई है. इसे कंपनी की वेबसाइट से आसानी से बुक किया जा सकता है. वहीं इस स्कूटर के मार्केट में आने पर सबसे बड़ी चुनौती ओला के हाल ही में लॉन्च हुए ई-स्कूटर को मिलेगी. इसके साथ ही ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में अधिक विकल्प मिल सकेंगे. 

ओला ई-स्कूटर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स