E-Cycle पर 15 हजार रुपए तक की सब्सिडी देगी दिल्ली सरकार, जानिए कैसे मिलेगा फायदा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 25, 2022, 01:11 PM IST

दिल्ली सरकार अगले सप्ताह ई—साइकिल सब्सिडी पर ऑपरेशनल गाइडलाइन जारी करेगी, सरकार 15000 रुपए तक सब्सिडी दे सकती है।

डीएनए हिंदी: दिल्ली में पॉल्यूशन को कंट्रोल करने और ई—वहीकल को बढ़ावा देने के साथ दिल्ली सरकार ई—साइकिल पर भी बड़ा फैसला लेने जा रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब दिल्ली में रहने वालों को ई—साइकिल पर 15 हजार रुपए तक की सब्सिडी देने जा रही है। इसके लिए सरकार अगले सप्ताह ऑपरेशनल गाइडलांस जारी करेगी। सरकार ने अप्रैल के महीने में ई—साइकिल को बढ़ावा देने की योजना का ऐलान किया था। उस समय सब्सिडी के लिए ऑपरेशनल गाइडलाइन्स अनाउंस नहीं की गई थी। इसका फायदा दिल्ली के रहने वाले लोग ही ले सकेंगे। 

कैसे मिलेगा फायदा 
— पहले 10 हजार ई—साइकिल खरीदारों को मिलेगा 5500 रुपए का फायदा। 
— पहले 1,000 ई—साइकिल खरीदारों को मिलेगा 2,000 रुपए का एक्सट्रा फायदा।
— फूड डिलिवरी और ई-कॉमर्स इंप्लॉयज के पहले 5,000 ई-कार्गो साइकिल खरीदारों 15 हजार रुपए का फायदा दिया जाएगा।

सरकार ने इस बात तो किया स्पष्ट 
दिल्ली सरकार ने एक बात पूरी तरह से स्पष्ट कर दी है कि जिन ई—साइकिल में इलेक्ट्रिक मोटर और पैडल होंगे, उनको ही उन्हें ही सब्सिडी दी जाएगी। मोटर का यूज कर इलेक्ट्रिक साइकल बनाया जा सकता है। बैटरी निकालकर पैडल का यूज कर सिंपल साइकिल की तरह भी यूज किया जा सकता है। 

कैसी होती है ई-साइकिल?
ई-साइकिल दो तरह की होती है, एक पैसेंजर ई—साइकिल होती है तो दूसरी कार्गो ई—साइकिल होती है। इस साइकिल में बैटरी होती है, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है। इन साइकिल को पैडल करके भी चलाया जा सकता है। इस पैसेंजर साइकिल का यूज मनोरंजक गतिविधियों या आने-जाने के लिए किया जा सकता है, जबकि कार्गो साइकिल इस्तेमाल एंड यूजर का सामान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

E-Vehicle E-Cycle