Cyber Crime: असली पुलिस का आया फोन तो दिखेगा हरा और नीला बैज, साइबर ठगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने Truecaller से मिलाया हाथ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 11:01 AM IST

Truecaller पर दिल्ली पुलिस का फोन आने पर उसकी एक अलग पहचान होगी और इसके चलते साइबर क्राइम पर रोक लगाने का प्लान बनाया गया है.

डीएनए हिंदी: पुलिसकर्मी बनकर आए लोगों के साथ होने वाली ठगी के बढ़ते मामलों के बीच आईडी कॉलिंग ऐप ट्रूकॉलर के साथ दिल्ली पुलिस ने एक कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसका मकसर साइबर क्राइम पर रोक लगाना है. इसके जरिए फर्जी पुलिस कर्मी बनकर लोगों से ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. अगर पुलिस का किसी के पास भी फोन जाएगा तो उसका एक स्पेशल बैज दिखाई देगा, ऐसा न होने पर नंबर फर्जी होगा. 

दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों को लेकर ट्रू कॉलर के साथ किए अपने करार में बताया है कि दिल्ली पुलिस डायरेक्ट्री से किसी नंबर पर कॉल की जाएगी तो रिसीवर के फोन पर सरकारी सेवा का टैग हेडलाइन होगा. इसके अलावा नीला टिक मार्क और हरा बैज भी दिखाई देगा. पुलिस ने बताया है कि इसके अलावा कोई भी नंबर पुलिस का नहीं होगा.

सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मात्र 5,999 में घर ले आएं Nokia C12 

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता डीसीपी सुमन नलवा ने बताया है कि जिन नंबरों से लोगों के साथ ठगी होगी, उनकी जानकारी ट्रू कॉलर के साथ शेयर की जाएगी और लोगों के पास जब ऐसे नंबरों से फोन जाएगा तो उनकी पहचान आसानी से हो पाएगी और दिल्ली पुलिस ऐसे साइबर ठगों को पकड़ने में भी सक्षम होगी.

Gaming के लिए बेस्ट है iQOO Neo 7 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

ओटीपी के चर्चित फ्रॉड के बाद अब ट्रू कॉलर के जरिए फर्जी पुलिसकर्मी बनकर भी खूब फ्रॉड किया जा रहा है. लोग अपना नंबर पुलिस के नाम से सेव कर वाट्सऐप और ट्रू कॉलर में पुलिस की ड्रेस वाली फोटो लगाते हैं और फिर लोगों से ठगी करते हैं. ऐसे मे सबूतों के अभाव में ये साइबर ठग बच जाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.