DNA एक्सप्लेनर: क्या मारुति पर भारी पड़ने लगीं टाटा और महिंद्रा? जानिए

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 02, 2021, 03:13 PM IST

maruti

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.

डीएनए हिंदी: भारत में मारुति का कोई मुकाबला नहीं है. वर्षों से मारुति ने भारतीय बाजार पर राज किया है लेकिन अब उसे मार्केट से टक्कर मिलने लगी है. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. कार निर्माता ने पिछले महीने 139,184 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 153,233 वाहन बेचे थे. नवंबर में त्यौहारी सीजन के बावजूद मारुति की सेल में गिरावट कंपनी के लिए चिंता का विषय बन गया है.

पिछले महीने मारुति द्वारा बेचे गए 109,726 यात्री वाहनों में से 70 प्रतिशत से अधिक योगदान मिनी और कॉम्पैक्ट व्हीकल सेक्टर से आया. इन मारुति कारों में ऑल्टो, वैगनआर, बलेनो, स्विफ्ट और अन्य शामिल हैं. इन वाहनों की संख्या 74,492 रही.

कॉम्पैक्ट व्हीकल सेगमेंट की तुलना में मारुति के मिड-साइज़ और यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट ने कुल यात्री वाहनों की बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत का योगदान दिया. इस सेग्मेंट में सियाज, एर्टिगा और XL6 शामिल हैं.

मारुति ने पिछले महीने सियाज की 1,089 इकाइयां बेचीं, जबकि अर्टिगा, जिप्सी, एस-क्रॉस विटारा ब्रेजा और एक्सएल 6 जैसे उपयोगिता वाहनों ने कुल संख्या में 24,574 इकाइयों का योगदान दिया.

नवंबर में मारुति की बिक्री इस साल अक्टूबर की तुलना में मामूली रूप से बढ़ी है. जब कार निर्माता ने 138,335 इकाइयां बेचीं. मारुति ने कहा कि बिक्री में गिरावट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण है, जिसने मुख्य रूप से भारत में बेचे जाने वाले वाहनों के उत्पादन को प्रभावित किया है.

टाटा की बढ़ी सेल
मारुति के लिए चुनौती बन रही टाटा मोटर्स ने पर्सनल व्हीकल की बिक्री में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. टाटा मोटर्स ने साल-दर-साल आधार पर यात्री वाहन की घरेलू बिक्री में 38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29,778 यूनिट्स की वृद्धि दर्ज की. जबकि कुल घरेलू बिक्री 58,073 यूनिट्स के साथ साल दर साल आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ी है.

वहीं दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) पिछले महीने 40,102 वाहन बेचने में सफल रही है. इस संख्या में यात्री, वाणिज्यिक और निर्यात वाहन शामिल हैं.

कंपनी ने पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 19,458 कारों की बिक्री की, जिनमें यूवी, कार और वैन शामिल हैं. यह एक साल पहले इसी महीने (18,212 यूनिट) की बिक्री संख्या से 7% अधिक है.

इनमें से 19,384 यूटिलिटी व्हीकल हैं, जबकि बाकी 74 कार और वैन हैं. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उसका यूटिलिटी व्हीकल कारोबार पिछले महीने 8% बढ़ा है. नवंबर 2021 के महीने के लिए निर्यात के मामले में कंपनी ने 3,101 वाहन बाहर भेजे जो एक साल पहले इसी महीने में निर्यात किए गए 1,636 वाहनों की तुलना में 90% अधिक है.

जाहिर है भले ही मारुति ने दोनों कंपनियों की तुलना में वाहन ज्यादा बेचे हों लेकिन तुलनात्मक रूप से सेल में गिरावट उसके लिए बड़ी चिंता बन सकती है. वहीं दोनों कंपनियों के वाहनों की बिक्री ज्यादा होने से भी कंपनी अब क्या रणनीति अपनाती है, ये देखने वाली बात होगी. 

मारुति टाटा महिंद्रा ऑटो