DNA एक्सप्लेनर: जानिए क्यों अचानक घट जाते हैं ट्विटर के फॉलोअर्स?

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Dec 03, 2021, 06:41 PM IST

twitter

यह प्लेटफॉर्म पर एक नियमित कार्यवाही है जिसके जरिए अकाउंट्स को वेलिडेट किया जाता है या फिर अकाउंट डिटेल कंफर्म की जाती है.

डीएनए हिंदी: ट्विटर यूजर्स लगातार अपने फॉलोअर्स कम होने की शिकायत कर रहे हैं. अनुपम खेर समेत कई सेलिब्रिटीज ने रातोंरात अपने फॉलोअर्स कम होने की शिकायत की है. आखिर अचानक लोगों के फॉलोअर्स क्यों कम हो गए? आइए जानते हैं.

ट्विटर के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म पर एक नियमित कार्यवाही है जिसके जरिए अकाउंट्स को वेलिडेट किया जाता है या फिर अकाउंट डिटेल कंफर्म की जाती है. उदाहरण के तौर पर पासवर्ड या फोन नंबर. इससे कई फेक अकाउंट्स बंद हो जाते हैं जबकि सही अकाउंट्स के फॉलोअर्स ट्विटर पर वापस आ जाते हैं. पहले भी हैंडल्स के फॉलोअर्स में इसी तरह की गिरावट देखने को मिली है.

एक बयान में ट्विटर प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी "ट्विटर पर बेहतर सुरक्षा के लिए पासवर्ड या फोन नंबर जैसे खाते के विवरण की पुष्टि करने के लिए खातों को नियमित रूप से जांचा जाता है. ट्विटर के अनुसार जब तक कोई खाता अतिरिक्त जानकारी की पुष्टि नहीं करता तब तक यह बंद स्थिति में रहता है और इसलिए इसे फॉलोअर्स की गिनती में नहीं गिना जाता. यही वजह है कि कई यूजर्स के लिए फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट आई है.

कंपनी के अनुसार, बल्क, एग्रेसिव या भ्रामक गतिविधि में शामिल होने का कोई भी प्रयास जो दूसरों को गुमराह करता है या उनके अनुभव को बाधित करता है, उसे नेटवर्क द्वारा हेरफेर के रूप में परिभाषित किया गया है.

ट्विटर का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर हेरफेर कई रूप ले सकता है और दूसरों को गुमराह करने के लिए फर्जी अकाउंट चलाना उसकी नीतियों का उल्लंघन है. अपने खाते पर भ्रामक जानकारी देने वाले यूजर्स को भी हेरफेर का हिस्सा माना जाता है.

स्टॉक या चोरी की गई प्रोफ़ाइल फोटो का उपयोग करना, चोरी या कॉपी किए गए प्रोफाइल बायो का उपयोग करना और जानबूझकर भ्रामक प्रोफाइल जानकारी का उपयोग करना इस नीति में शामिल है.

जानकारी के अनुसार, ऐसे सैकड़ों खाते हैं जो एक ही प्रोफाइल पिक्चर और नाम का उपयोग करते हैं, जैसे कि एक लोकप्रिय अभिनेता या राजनेता का. ऐसे खाते अक्सर ट्विटर की जांच के दायरे में रहते हैं.

कंपनी के मानकों का उल्लंघन करने पर अकाउंट्स् बंद कर दिए जाते हैं और जब तक यूजर अपना पासवर्ड रीसेट नहीं करता तब तक ये फ्रीज रहते हैं. तब तक इन खातों की गणना किसी प्रोफ़ाइल के मीट्रिक में नहीं की जाती. AdWeek के अनुसार, 70 मिलियन खाते पहले ही लॉक किए जा चुके हैं.