Facebook Instagram Verification: फेसबुक और इंस्टा में ब्लू टिक के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, जानिए भारतीय यूजर्स के लिए क्या होगी कीमत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 29, 2023, 06:24 PM IST

Facebook Instagram Paid Verification 

Meta Platform Verification: फेसबुक इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे जिसकी कीमत हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है.

डीएनए हिंदी: ओटीटी की तरह ही पेड सब्सक्रिप्शन अब सोशल मीडिया पर भी प्रीमियम फीचर्स के लिए पैसा देना पड़ रहा है. इसकी शुरुआत ट्विटर पर हुई, जब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू पेड सब्सक्रिप्शन शुरू किया. इसके बाद अब मेटा ने भी अपने दो पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स पर पेड सब्सक्रिप्शन का ऐलान कर दिया है. अब भारत में यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स को ब्लू टिक के लिए करीब एक हजार से ज्यादा रुपये देने होंगे जो कि यूजर्स के लिए सबसे बड़ा झटका है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Facebook और Instagram पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स को मोटी कीमत चुकानी होगी. मेटा एलन मस्क के ट्विटर वाले प्लान को अपना रहा है. मेटा ने यूएस में ब्लू टिक के लिए $14.99 (लगभग 1,233 रुपये) प्रतिमाह चुकाने के लिए कहा है. वहीं भारत में यह कीमत थोड़ी अलग है.

नए लुक में लॉन्च हुई Hyundai Verna 2023, जानिए कार के फीचर्स और क्या होगी कीमत

भारत में कितनी होगी कीमत

कंपनी के अनुसार भारत में मेटा वेरिफाइड की कीमत मोबाइल डिवाइसेस के लिए 1,450 रुपये मंथली होगी. इसके अलावा वेब ब्राउजर से सब्सक्राइब करने पर इसकी कीमत 1,099 रुपये मंथली वसूली जाएगी. नए प्रावधानों के बाद अब यूजर्स के अकाउंट पर ट्विटर की तरह ही पैसे देकर ब्लू टिक लगाया जाएगा. 

21,999 रुपये में मिल रहा iPhone 12, यहां चेक करें ऑफर  

मिलेंगे कई ज्यादा फीचर्स

जानकारी के अनुसार मेटा वेरिफाइड अकाउंट्स को एडिशनल फीचर्स और कैपेबिलिटीज भी देगा. इसमें प्रोएक्टिव प्रोटेक्शन, डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट, ज्यादा रीच और एक्स्ट्रा एक्सक्लुसिव फीचर्स मिलेंगे. बता दें कि Meta के प्लेटफॉर्म पर 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन और  ब्लू टिक का प्रावधान नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Meta Paid Subscirption Facebook Blue Tick Instagram Blue Tick