Facebook Instagram Down: कई घंटों तक ठप रहे फेसबुक और इंस्टाग्राम, लंबी माथापच्ची के बाद Meta ने बहाल की सर्विसेज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 17, 2023, 01:52 PM IST

Facebook Instagram Down

Facebook Instagram अचानक ठप पड़ गए जिसके चलते लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा था.

डीएनए हिंदी: शुक्रवार 16 जून की रात को अचानक मेटा के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप बंद पड़ गए थे. इस दौरान यूजर्स ने कंपनी से इसकी शिकायत की. कई घंटे तक यूजर्स इन सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकें. ऐसे में कई घंटों तक ठप रहने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की सेवाएं बहाल हो गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं करीब 2 घंटे तक ठप थीं जिससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए.

रिपोर्ट के मुताबिक इस आउटेज से करीब 20,000 यूजर्स प्रभावित हुए हैं. मेटा के इन सोशल प्लेटफॉर्म के आउटेज की पुष्टि Downdetector.com ने भी की है. Meta ने भी ट्वीट करके अपने यूजर्स से कहा कि सेवाएं अब बहाल हो गई हैं. हालांकि भारत में किसी यूजर ने ऐसी किसी समस्या की शिकायत नहीं की है. 

यह भी पढ़ें- Twitter के पुराने CEO का दावा, 'किसानों और पत्रकारों की आवाज दबाने का था दबाव', मोदी सरकार ने दिया जवाब

दो घंटे तक ठप रही सर्विसेज

शिकायतों के बाद शुक्रवार की रात 2 बजे मेटा ने ट्वीट करके आउटेज की जानकारी दी और कहा कि समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. करीब 2 घंटे बाद सुबह 5 बजे मेटा ने ट्वीट करके कहा कि सेवाएं बहाल हो गई हैं. आपके लिए धैर्य के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, 4 बजे से लोगों को दिक्कत आनी शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें- 500 सब्सक्राइबर पर ही मोनेटाइज हो जाएगा YouTube चैनल, शर्तों में मिल गया डिस्काउंट  

भारतीय यूजर्स को नहीं हुई समस्या

केवल इंस्टाग्राम और फेसबुक ही नहीं बल्कि मेटा के एड मैनेजर में भी दिक्कत आई थी जिसके बाद Facebook ads की सेवा भी ठप हो गई थी, हालांकि यह आउटेज ग्लोबली नहीं था. भारत के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप यूजर्स ने कोई शिकायत नहीं की है जो कि एक राहत भरी खबर रही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

facebook Instagram Meta WhatsApp