Google ने खत्म कर दिया जासूसी का खेल, Andriod Phone में नहीं होगी कॉल रिकॉर्डिंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 07, 2022, 12:29 PM IST

Google ने सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला करते हुए थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग को एंड्रॉयड फोन्स में पूरी तरह बैन करने का फैसला सुना दिया है.

डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग के अलग-अलग देशों में अलग-अलग नियम हैं लेकिन अब एंड्रॉयड का कर्ता धर्ता यानी Google एक स्थाई समाधान की ओर पहुंच गया है जिसके तहत अब एंड्रॉयड फोन यूजर्स (Andriod Phone Users) अपने फोन से ऑटोमेटिक या बिना सेकेंड पार्टी की जानकारी के कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) ही नहीं कर पाएंगे. Google के ये नियम 11 मई से लागू होने वाले हैं जिसे एक अच्छा फैसला माना जा रहा है.  खास बात यह है कि किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के पास कॉल रिकॉर्डिंग की अनुमति ही नहीं होगी. 

Google ने कर दिया बड़ा ऐलान

Google के फैसले के अनुसार अब ना तो आप किसी थर्ड पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे और ना ही कोई ऐप अपनी मर्जी से आपकी कॉल को रिकॉर्ड कर पाएगा. यह फीचर एप्पल की तरह काम करने वाला है. एप्पल अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं देता है. अब ऐसे लोग जिनके लिए कॉल रिकॉर्डिंग जरूरी है, उनके मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर अब वह कैसे कॉल रिकॉर्डिंग करेंगे तो इसके कुछ साधारण विकल्प हो सकते हैं. 

गूगल ही देगा कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा

आपको बता दें कि अधिकतर एंड्रॉयड फोन में Google इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है. ऐसे में आप थर्ड पार्टी ऐप पर निर्भर होना छोड़ दें. अब हम आपको बताएंगे इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा का कैसे लाभ उठाएं. अब मोबाइल के स्क्रीन पर ध्यान से देखें, आपको कॉलिंग रिकॉर्डिंग का आइकन दिखेगा.

PM Kisan Yojana: बस कुछ ही दिनों में आएगी 11वीं किस्त, 2,000 रुपये पाने के लिए अभी करें ये काम

इसके बाद आपको उस आइकन पर क्लिक करना है, उस पर क्लिक करते ही कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी. अगर आपको स्क्रीन पर कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन न दिखे, तो सेटिंग में जाएं. यहां कॉल सेटिंग में जाना होगा. कॉल सेटिंग में आपको रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखेगा, उसे ऑन कर दें. इसके बाद आप आसानी से कोई भी कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे. 

Liquor Sale in Delhi: अरविंद केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब रात के 3 बजे तक बिकेगी शराब

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.