नहीं चल रहा है Google Maps? ये 5 टिप्स करें फॉलो 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Mar 18, 2022, 11:15 PM IST

google maps

आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिनसे गूगल मैप्स को कर सकते हैं ठीक

डीएनए हिंदी: Google मैप्स आज लगभग हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है. यह उन लोगों के लिए एक वरदान है जो नए रास्ते खोजते हैं लेकिन कभी-कभी यूजर्स को मैप्स क्रैश होने का सामना करना पड़ता है. यदि आप उन लोगों में से एक हैं जो मैप्स के क्रैश होने की दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने की कोशिश करते हैं जिससे आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं. 

Google मैप्स अपडेट करें
यदि आपका Google मैप्स बेहतर रिजल्ट नहीं दे रहा है तो सबसे पहले मैप्स को अपडेट करें. Google Play Store पर जाएं. ऐप्स और नोटिफिकेशन पर जाकर Google मैप्स खोजें और देखें कि क्या ऐप को अपडेट करने की जरूरत है? यदि इसमें कोई अपडेट पेंडिंग है तो ऐप को तुरंत अपडेट करें. इसके बाद ऐप को दोबारा खोलने की कोशिश करें. 

Digital Payment: UPI के माध्यम से डिजिटल भुगतान करते समय रखें इन 5 बातों को ध्यान

फोर्स स्टॉप
यदि आपका Google मैप्स रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है तो इसे बंद करने और दोबारा चालू करने की जरूरत हो सकती है. सेटिंग में जाएं और Google मैप्स सर्च करें. ऐप मेनू दर्ज करें और वहां आपको ऐप को फोर्स स्टॉप करने का विकल्प दिखाई देगा. ऐसा करें और कुछ सेकंड के बाद ऐप को दोबारा चालू करें. इसे लोड होने में कुछ सेकंड का समय लगेगा लेकिन इससे यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी. 

Escobar क्या होता है? कैसे ये कर सकता है आपका फोन Hack

ऐप डेटा क्लीन करें
ऐप सेटिंग मेनू पर जाएं और स्टोरेज देखें. यहां आपको 'डेटा क्लियर' का विकल्प मिलेगा. ऐसा करने के बाद ऐप को फिर से चालू करने का प्रयास करें. 

Facebook पर बार-बार आती है फ्रेंड रिक्वेस्ट? जानिए कैसे पता लगाएं हैकर है या असली अकाउंट

अपने स्मार्टफोन को रीबूट करें
संभावना है कि कुछ मौजूदा ऐप बैकग्राउंड में चल रहे हैं जिससे मैप्स ऐप ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसे ठीक करने के लिए बस फोन को रीबूट करें. 

Google Play सर्विसेज रीसेट करें
Google मैप्स की तरह सेटिंग मेनू में Google Play सर्विसेज देखें. इसके बाद स्टोरेज पर जाएं और आगे बढ़ें और क्लियर डेटा बटन पर टैप करें. इसके बाद, Google Play store को रीबूट करने में कुछ समय लगेगा लेकिन इसे Google मैप्स की समस्या काफी हद तक ठीक हो जाएगी.