Hero Splendor के इलेक्ट्रिक वर्जन की तस्वीरें वायरल, एक बार चार्ज करते ही यमुना एक्सप्रेस वे कर देंगे पार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 29, 2022, 05:18 PM IST

Hero Splendor Electric Version

यह एक डिजिटल रेंज की बाइक है जिसमें विनय ने ज्यादातर पुर्जे पेट्रोल से चलने वाली स्प्लेंडर से लिए हैं और इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए कुछ ही बदलाव किए हैं.

डीएनए हिंदी: बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड तेजी पर है. खासतौर पर टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की ज्यादा डिमांड है. बस इसी को देखते हुए सबकी पसंदीदा Hero Splendor का Electric वर्जन लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. फोटो में दिख रही बाइक ऐसी लग रही है जैसे हीरो मोटोकॉर्प ने इसे खुद तैयार किया है. ऐसे में अगर हीरो सच में स्प्लेंडर को आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बनाती है तो माहौल ही बदल जाएगा.

अपनी लिंक्डइन पोस्ट में क्या बोले ऑटोमोटिव डिजाइनर विनय राज सोमशेखर

लिंक्डइन पर इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लैंडर की फोटो शेयर करते हुए विनय ने लिखा, “हीरो स्प्लेंडर भारतीय ग्राहकों के लिए एक जरूरत बन गई है. इसकी परफॉर्मेंस शानदार है और इसकी उम्र कभी नहीं बढ़ती. इसके डिजाइन में भी आप कोई कमी नहीं ढूंढ सकते. इसका हर एक पुर्जा जरूरी और कारगर है और बाइक में आपको कंफर्टेबल स्पेस भी मिलता है.

पुरानी बाइक से लिए ज्यादातर पुर्जे

बता दें कि यह एक डिजिटल रेंज की बाइक है जिसमें विनय ने ज्यादातर पुर्जे पेट्रोल से चलने वाली स्प्लेंडर से लिए हैं और इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए कुछ ही बदलाव किए हैं. बाइक के इंजन की जगह काले रंग का बैटरी पैक लगाया गया है. इंजन के अलावा गियरबॉक्स को भी हटा दिया गया है. इसे इलेक्ट्रिक दिखाने के लिए बाइक की सभी जगहों पर नीले रंग की पट्टी दी गई है जो इसका लुक क्रिएटिव बनाती है.

कितनी दमदार है इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रेंडर में बाइक के साथ 9 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है जो बाइक के पिछले पहिये को ताकत देता है. इस बाइक के साथ अलग होने वाली 2 किलोवाट की बैटरी दी गई है जो छोटे आकार की हो सकती है. जहां से बाइक में पेट्रोल भरा जाता है उस जगह चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. 6 किलोवाट-आवर बैटरी के साथ यह बाइक 180 किमी तक रेंज देती है जो 4 किलोवाट-आवर बैटरी में 120 किमी रह जाती है.

ये भी पढ़ें:

1- जल्द लॉन्च होगी Volvo XC40 कार, जून में शुरू होगी बुकिंग

2- Today's Petrol Diesel prices: आज सुबह फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट!

इलेक्ट्रिक कार