Honda Activa पर बंपर ऑफर, सिर्फ 3000 में ले जाएं घर, साथ ही पाएं तगड़ा कैशबैक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 20, 2023, 08:06 PM IST

Honda Activa Scooter

होंडा Activa Scooter पर जबरदस्त फाइनेंस ऑफर लेकर आई है. इसके तहत मात्र 3,000 रुपये के डाउन पेमेंट में आप स्कूटर घर ले जा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: अगर आप स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो दोपहिया वाहन कंपनी होंडा (Honda) अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश कर रही है. कंपनी अपने मशहूर  Honda Activa Scooter पर जबरदस्त फाइनेंस ऑफर लेकर आई है. इसके तहत मात्र 3,000 रुपये के डाउन पेमेंट में आप स्कूटर घर ले जा सकते हैं. इसके साथ कंपनी कैशबैक ऑफर भी दे रही है.

Honda के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी का यह ऑफर सीमित अवधि के लिए मिल रहा है. ऑफर के तहत ग्राहक 3999 रुपये की डाउन पेमेंट देकर टू-व्हीलर फाइनेंस करवा सकते हैं. इसके साथ ग्राहक को 5,000 रुपये का कैशबैक और 7.99% ब्याज दर का भी लाभ उठा सकते हैं. यह कैशबैक ऑफर केवल SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए मान्य है और छह महीने या उससे अधिक के ईएमआई लेनदेन पर उपलब्ध है. 

ये भी पढ़ें- Hyundai ने लॉन्च की बेहद किफायती कार, शहर में देगी 27 का माइलेज, कीमत भी है कम  

ये सुविधा सेलेक्टेड फाइनेंस पार्टनर्स (बैंक) द्वारा दी जाएगी. हालांकि, इसमें ग्राहक के लिए एक शर्त ये होगी कि दो मॉडलों को एक साथ शामिल नहीं किया जाएगा और जो भी एक्सेसरीज़ इत्यादि हैं वो इस ऑफर का हिस्सा नहीं हैं.

जल्द आएगा Honda का लाइट वर्जन
बता दें कि दिसंबर 2022 में होंडा एक्टिवा की बिक्री में कमी आई थी. हीरो मोटोकॉर्प के एचएफ डीलक्स स्कूटर की जगह भारतीय बाजार में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन बन गया था. Honda 2Wheelers India बहुत जल्द Activa स्कूटर सीरीज का लाइट वेट वर्जन मॉडल बहुत जल्द लॉन्च करेगा.

Jio New Recharge plans: जियो ने निकाले दो नए बेमिसाल रिचार्ज प्लान, ऑफर देखकर हो जाएगा दिल खुश, पढ़ें कीमत

इसमें Honda Ignition Security System (HISS) फीचर और एंटी थेफ्ट सिस्टम दिए गए हैं. एक्टिवा स्मार्ट को हाई-वोल्टे स्ट्रॉंग हाइब्रिड बनाया जा सकता है. जो 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर लगभग 10 से 15 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज पेश करने में सक्षम होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Honda Honda Activa