डीएनए हिंदी: पिछले साल अक्टूबर में Google ने घोषणा की कि Google Photos में लॉक्ड फोल्डर फीचर सभी Android स्मार्टफोन पर आएगा. बता दें कि गूगल फोटोज में 'लॉक्ड फोल्डर फीचर' उपयोगकर्ताओं को अपनी फोटोज को पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोल्डर के सेव करने का सुविधा देता है.
इस फीचर से Google फोटो ग्रिड, मैमोरी, सर्च या एल्बम में दिखाई नहीं देगी. यह सुविधा जल्द ही iOS पर उपलब्ध हो जाएगी, जिससे iOS यूजर्स भी अपनी फोटोस को दूसरों से लॉक कर सकते हैं.
आइए आपको बताते हैं कि कैसे अपने फोन में इस सेटअप को शुरू कर सकते हैं और इसका उपयोग अपनी निजी फोटो को छिपाने के लिए कर सकते हैं.
इन स्टेप्स का इस्तेमाल करके आप कर उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ
-
सबसे पहले गूगल फोटोज को ओपन करें.
-
इसके बाद नीचे आ रहे लाइब्रेरी सेक्शन पर क्लिक करें.
-
अब Utilities सेक्शन पर क्लिक करके स्क्रॉल डाउन करें.
-
इस स्टेप के बाद ‘Locked Folder’ पर टैप करें. अब आपको गूगल प्ले बताएगा कि यह फीचर आपके फोन में कैसे काम करता है.
-
नीचे दाईं ओर 'सेट अप' ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने पर आपको स्क्रीन लॉक पासवर्ड या फिंगरप्रिंट का ऑप्शन. इसे ध्यान से डालें. पासवर्ड डालने के बाद आप लॉक्ड फोल्डर में आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: अगर आप कर रहे हैं इन Apps का इस्तेमाल तो कर दें बंद, Hackers चुरा सकतें हैं आपकी महत्वपूर्ण जानकारी
इसके बाद जब भी आप लॉक्ड फोल्डर में जाएंगे, तो आपको अपना पासवर्ड/फिंगरप्रिंट डालना होगा. लॉक किए गए फ़ोल्डर में फोटो डालने के लिए ‘Move Items’ पर क्लिक करें. इसके बाद एड फ़ोटो बटन पर क्लिक करें और अपनी मर्जी से अपने फोटोज को हाइड कर लें.
इसके आलावा गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो गूगल फोटोज का ही काम करते हैं, लेकिन साइबर एक्सपर्ट्स यही देते हैं कि प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए आपको अधिकृत ऐप्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए. वह इसलिए क्योंकि गूगल हाल ही में कई फ्रॉड ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है.
यह भी पढ़ें: 6 Airbags की प्रीमियम सिक्योरिटी के बावजूद सस्ती हैं ये कारें, सुरक्षा से नहीं किया कोई समझौता
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.