Child Security: Smart School bag से पेरेंट्स अब घर बैठे रख सकेंगे बच्चों पर नजर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2022, 11:19 AM IST

यह कोई साधारण बैग नहीं है, Huawei के इस खास तरह के बैग में कुछ असाधारण विशेषताएं हैं.

डीएनए हिंदी: स्मार्टनेस के बाजार में School Bag ने भी दस्तक दे दी है. दरअसल Huawei जल्द ही बच्चों के लिए एक नया स्कूल बैग लॉन्च करने वाला है जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है. इस बैग को Huawei 9µm स्मार्ट पोजिशनिंग चिल्ड्रन स्कूलबैग (Huawei 9µm Smart Positioning Children's Schoolbag) नाम दिया गया है. 

बता दें कि यह कोई साधारण बैग नहीं है, Huawei के इस खास तरह के बैग में कुछ असाधारण विशेषताएं हैं. बैग में स्मार्ट पोजिशनिंग फंक्शन दिया गया है जिसकी मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों की रियल टाइम लोकेशन पर नजर रख सकेंगे. इसके अलावा इसमें Beidou और 5CEP एक्यूरेसी के साथ GPS जैसे फंक्शन मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- Maruti Celerio का सीएनजी वर्जन लॉन्च, जानिए कैसे किफायती है CNG? 

हालांकि यह प्रोडक्ट जल्द ही उपलब्ध नहीं होगा. बैग अभी लॉन्च नहीं किया गया है. फिलहाल इसे Vmall पर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है. बैग की कीमत 699 युआन यानि करीब 8000 रुपये है. यह कीमत टेस्टिंग वेरिएंट की है. बाजार में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. वहीं कंपनी ने अभी इसके आधिकारिक लॉन्च का खुलासा नहीं किया है.

स्कूल बैग ऐप कंट्रोल और HarmonyOS कनेक्ट सपोर्ट के साथ आता है. 'Smart Life' ऐप के साथ इस बैग को फोन में कनेक्ट किया जा सकता है. ऐप से कनेक्ट होने के बाद पैरेंट्स इसमें तीन गार्ड एरिया सेट कर सकते हैं जिसमें घर/स्कूल/अन्य जगह शामिल होंगी. बच्चा इस बैग के साथ जैसे ही सेट की गई लोकेशन पर पहुंचेगा या वहां से निकलेगा, उसकी जानकारी ऐप के जरिए पैरेंट्स को मिल जाएगी. इतना ही नहीं, यह बैग उन जगहों पर उपयोगी साबित होगा जहां बच्चों को स्मार्टफोन व स्मार्टवॉच ले जाने की अनुमति नहीं होती है.

स्मार्ट पोजिशनिंग चिल्ड्रन स्कूलबैग एडवांस फीचर्स से लैस स्कूलबैग बच्चों की रियल टाइम लोकेशन पर नजर स्मार्टफोन स्मार्टवॉच