Hyundai Exter Price: कीमत 6 लाख से कम, Tata Punch की सबसे बड़ी दुश्मन हुंडई की ये SUV हुई लॉन्च, CNG का भी मिलेगा मजा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 10, 2023, 02:45 PM IST

Hyundai Exter

Hyundai Exter: हुंडई एक्सटर के साथ कंपनी ने सबसे कम दामों में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. साथ ही इसे सीएनजी मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है.

डीएनए हिंदी: आज भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुंडई ने एक बड़ा धमाका किया है जो कि भारतीय ब्रांड की सबसे पॉपुलर कार टाटा पंच (Tata Punch) के लिए चुनौती माना जा रहा है. हुंडई ने आ अपने सबसे किफायती SUV कार Hyundai Exter को ऑफिशियली ल़ॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कार को पांच वेरिएंट्स में ल़़ॉन्च किया है. कार के लुक इसे ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं लेकिन खास बात यह भी है कि कार में एक पावरफुल इंजन भी दिया गया है जो कि माइलेज के मामले में भी लोगों को निराश नहीं करता है. एक बड़ी बात यह भी है कि हुंडई ने कार को 6 लाख रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया है. कार की कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है. 

कार के डिजाइन की बात करें तो हुंडई एक्सटर एसयूवी को बॉक्सी लुक और बल्की डिजाइन दिया गया है, जो कि आज के लिहाज से काफी ट्रेंडी नज़र आता है. कार के फ्रंट में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं जो कि इसे मॉर्डन फील देते हैं. कार के फ्रंट में H-शेप सिग्नेचर LED डे-टाइम-रनिंग लाइट DRL's, प्रोजेक्टर हेडलैंप के अलावा स्पोर्टी स्किड प्लेट दी गई है. वहीं ये स्किड प्लेट्स कार के पहियों के ऊपर भी दी गई है.

यह भी पढ़ें- Threads Launch: Instagram का Threads क्या है? एलन मस्क के ट्विटर को क्यों हो रही है चिंता

फीचर्स से लैस है Hyundai Exter

सबसे पहले बात कार के इंटीरियर यानी अंदर की करें तो कार के केबिन में कंपनी ने 8 इंच (20.32 सेमी) का एचडी इंफोटेंमेंट सिस्टम लगाया है जो कि काफी कूल लगता है. वहीं इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर से कार में एक प्रीमियम फील भी आर रहा है. Hyundai का कहना है कि इसका मॉर्डन लेगरूम और स्पोर्टी सेमी-लैदर अपहोल्सटरी इसके केबिन को और भी बेहतर बनाता है.

इसके अलावा Hyundai Exter में मल्टी-लैंग्वेज UAI सपोर्ट के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 एम्बिएंट साउंड दिया गया है जो कि इसके प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाने में मदद करता है. Hyundai EXTER को क्रूज़ कंट्रोल जैसी स्मार्ट फीचर्स के साथ लैस किया गया है. Hyundai Exter को कंपनी ने कुल 3 अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है. 

यह भी पढ़ें-JioBharat V2 4G Phone: जियो ने उतारा 999 रुपए में फोन, साथ में देगा 30 प्रतिशत सस्ता डेटा भी, पढ़ें 5 खासियत

TRENDING NOW

CNG मॉडल बनेगा सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट

इंजन की बात करें तो  Hyundai Exter  में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5AMT) और स्मार्ट ऑटो AMT गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा यह SUV 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. 

यह भी पढ़ें- Twitter को टक्कर देने आया Threads तो भड़क गए Elon Musk, जुकरबर्ग को दे डाली कोर्ट में घसीटने की धमकी  

Hyundai Exter की मार्केट में टक्कर की बात करें तो इसकी सीधी टक्कर टाटा पंच, रेनो किगर और निसान मैग्नाइट जैसे मॉडलों से हो सकती है. इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है कि कार सीएनजी फ्यूल ऑप्शन है. PUNCH CNG को बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था लेकिन अभी तक उसे लॉन्च नहीं किया गया है जो कि Hyundai Exter के लिए फायदा बन सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.