Hyundai Pakistan के ट्वीट पर मचा बवाल, हुंडई इंडिया ने ब्लॉक किए यूजर 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Feb 07, 2022, 10:55 PM IST

hyundai

ट्वीट करने के बाद रविवार को इंडिया में #boycotthyundai और #hyundaipakistan ट्रेंड करता रहा.

डीएनए हिंदी: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर के एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा. रविवार को कंपनी के पाकिस्तानी ट्विटर हेंडल से ट्वीट किया गया, 'आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और आजादी की लड़ाई में उनके समर्थन में खड़े हों.' कंपनी ने 5 फरवरी को भी यही ट्वीट किया था. इस ट्वीट के साथ डल झील में एक नाव और कांटेदार तार से जुड़े 'कश्मीर' शब्द की तस्वीर शामिल रही. 

हुंडई पाकिस्तान की ओर से यह ट्वीट करने के बाद रविवार को इंडिया में #boycotthyundai और #hyundaipakistan ट्रेंड करता रहा. जब भारतीय यूजर्स ने हुंडई इंडिया से भारत के समर्थन में ट्वीट करने को कहा और सवाल किया कि क्या वे हुंडई पाकिस्तान के ट्वीट का समर्थन करते हैं तो हुंडई इंडिया ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक करना शुरू कर दिया. 

दरअसल कंपनी के 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के अवसर पर भारतीय क्षेत्र को अलग करने का ट्वीट ही विवाद का विषय बन गया. 'कश्मीर सॉलिडेटरी डे' पाकिस्तान का राष्ट्रीय अवकाश है जो कश्मीरी अलगाववादियों का समर्थन दिखाने के लिए प्रतिवर्ष 5 फरवरी को मनाया जाता है.

भारत में लॉन्च हुआ न्यू Audi Q7, जानिए क्या हैं शानदार फीचर्स

भारतीय यूजर राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप और पाकिस्तानी सरकार के प्रचार प्रसार से नाराज दिखे. ट्विटर यूजर kansaratva ने हुंडई वर्ल्डवाइड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए कंपनी के भारतीय अकाउंट द्वारा ब्लॉक किए जाने का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. 

एक अन्य ट्विटर यूजर cheshiyercat को भी हुंडई इंडिया ने ब्लॉक कर दिया. यूजर का कहना था कि कंपनी को हुंडई पाकिस्तान द्वारा पोस्ट के बारे में बताए जाने के बाद उन्हें ब्लॉक कर दिया गया. 

हॉलीवुड मूवी में नजर आएगी भारत की सबसे सस्ती कार Bajaj Qute, जानिए कीमत और फीचर्स 


क्यों मच गया बवाल?
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के हटने के बाद इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल चुका है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आधिकारिक तौर पर दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन चुके हैं. कश्मीर पर पाकिस्तान का रुख विघटन की स्थिति पैदा करने वाला रहा है. ऐसे में हुंडई की ओर से दो देशों के बीच राजनीतिक मामले में कूदने पर लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

हुंडई पाकिस्तान कश्मीर