डीएनए हिंदीः भारत में 15 अगस्त (15 August 2023 Independence Day) का दिन आजादी के जश्न के रूप में मनाया जाता है. आज 15 अगस्त को पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. गूगल पर कई मौके पर खास और आकर्षक डूडल (Google Doodle) तैयार किए जाते हैं. भारत आज अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके को गूगल (Google Doodle) भी अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) पर गूगल ने बेहद ही शानदार और यूनिक डूडल (Google Doodle) बनाया है. यह गूगल डूडल (Google Doodle) भारत के विभिन्न परिधान पंरपराओं को दर्शाता है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
गूगल ने Google Doodle के साथ दिया खास संदेश (Google Doodle on August 15, 2023)
स्वतंत्रता दिवस के लिए इस विशेष गूगल डूडल को नई दिल्ली की कलाकार नम्रता कुमार ने तैयार किया है. इस गूगल डूडल में शानदार टेक्सटाइल और क्राफ्ट के साथ बनाया है. इस गूगल डूडल के साथ लिखा है आज के दिन 1947 में भारत में नए युग की शुरुआत हुई थी, जब भारत को ब्रिटिश राज से आजदी मिली थी.
गूगल डूडल के पीछे की सोच (The Google Doodle on August 15, 2023)
नम्रता कुमार ने इस गूगल डूडल को तैयार किया है. इसके पीछे उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों के परिधान को दिखाया है. नम्रता कुमार के इस गूगल डूडल को देख आप कह सकते हैं कि भारत के इन सभी परिधान के कुशल कारीगरों, कृषकों, बुनकरों, मुद्रकों और कढ़ाई करने वालों के कौशल को प्रणाम है. बता दें कि, भारक के स्वतंत्रता दिवस को गूगल डूडल पिछले दो दशकों से सेलिब्रेट कर रहा है. पहली बार साल 2004 में गूगल डूडल लगाया था. इसके बाद से गूगल डूडल पर भारत के इतिहास, विविध संस्कृतियों, प्रसिद्ध स्थ्लों और खेल की टीमों को प्रदर्शित किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.