डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक बार फिर डाउन है. एक महीने में दूसरी बार मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप डाउन हुआ है. लोग ऐप ब्राउज नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ऐसे टेक्निकल ग्लिच से लोग परेशान हैं.
इंस्टाग्राम डाउन होने की वजह लोग ट्विटर पर फनी मीम शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर #instagramdown ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स बार-बार ऐप खोल रहे हैं लेकिन इंस्टाग्राम खुल नहीं रहा है. न ही पेज रिफ्रेश हो पा रहा है.
ऐप यूज करने वाले यूजर्स की स्क्रीन पर 'sorry, couldn't refresh feed' और 'something went wrong' शो हो रहा है. Downdetector.com पर इंटरनेट आउटेज की शिकायतें दर्ज की गई हैं. लोग ट्विटर पर अपने परेशानी जाहिर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जिंदा मां का कर दिया अंतिम संस्कार, महिला की हरकत पर सिर पीटने लगे लोग
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग?
22 मई को भी हुआ था इंस्टाग्राम डाउन
22 मई को भी कई यूजर्स को इंस्टाग्राम नहीं चला पा रहे थे. यूजर्स ने कहा कि वे लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. लोग स्टोरी और वीडियो भी पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं. कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कितने यूजर्स परेशानी का सामना कर रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स पूरी दुनिया में इंटरनेट आउटेज का सामना कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.