डीएनए हिंदी: बिग टेक सोशल मीडिया कंपनी मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपना एक नया टेक्स्ट बेस्ड कनवर्सेशन ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम थ्रेड्स (Instagram Threads) है. इसकी चर्चाएं पिछले काफी दिनों से जारी थीं लेकिन अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इंस्टाग्राम का थ्रेड्स ऐप पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के रूप में लॉन्च किया गया है, ऐसे में यह आगे चलकर ट्विटर को बड़ी चुनौती दे सकता है.
ट्विटर को टक्कर देने वाले थ्रेड्स ऐप को ल़ॉन्च करने के साथ ही मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम का बेहतर इस्तेमाल करने के साथ इस तरह के ऐप को टेक्स्ट, विचारों को शेयर करने का नया एक्सपीरियंस माना जा सकता है. यूजर्स के माइंड में क्या चल रहा है, वह इसे एक प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरों के साथ शेयर कर सकेंगे और इसीलिए यूजर्स को एक फ्रेंडली कम्युनिटी की जरूरत के तहत इसे लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ें- 600 नहीं 1000 ट्वीट पढ़ सकेंगे Twitter के अनवेरिफाइड यूजर्स, Elon Musk ने तीसरी बार बदली लिमिट
100 से ज्यादा देशों में होगा इस्तेमाल
थ्रेड्स के इस्तेमाल को लेकर बता दें कि इस ऐप का इस्तेमाल iOS और एंड्रॉइड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स कर सकेंगे. थ्रेड्स का इस्तेमाल 100 से ज्यादा देशों में किया जा सकेगा. ऐसे में इसे कंपनी का एक नया बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया है.
यह भी पढ़ें- दुनियाभर में डाउन हुआ ट्विटर, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Twitter से कितना अलग है Threads
बता दें कि मेटा का ये ऐप एलन मस्क के ट्विटर से परेशान यूजर्स के लिए एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म दे सकता है. इसमें सारे फीचर्स ट्विटर की तरह दिए गए हैं. कुछ फीचर्स ट्विटर पर भारी भी हैं. इसमें पोस्ट की लिमिट 500 शब्दों की हैं और
इसमें टेक्स्ट के अलावा लिंक, फोटो और वीडियो पोस्ट करने की भी सुविधा है. वीडियो की लिमिट 5 मिनट तक की है.
यह भी पढ़ें- JioBharat V2 4G Phone: जियो ने उतारा 999 रुपए में फोन, साथ में देगा 30 प्रतिशत सस्ता डेटा भी, पढ़ें 5 खासियत
Threads App में यूजर्स अपनी थ्रेड्स पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आसानी से साझा कर सकते हैं या फिर अपने पोस्ट को किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक के रूप में साझा कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.