डीएनए हिंदी: iphone 15 Launch- दुनिया भर की नजरें Apple Event 2023 पर लगी हुई हैं. इस इवेंट में कंपनी ने अपनी नई iphone 15 Series लॉन्च कर दी है. एपल ने इस इवेंट में iphone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone Pro Max फोन लॉन्च किए हैं, जिन्हें बेहद दमदार बताया जा रहा है. इस सीरीज के सभी फोन में न केवल कैमरा समेत कई नए फीचर्स हैं, बल्कि नया डिजाइन भी iphone को मिला है. सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है iphone 15 Pro की बॉडी की, जिसे टाइटैनियम का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इसे बनाने के लिए टाइटैनियम के उस ग्रेड का इस्तेमाल किया गया है, जिसे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA अपने मिशन में इस्तेमाल करती है. इस कारण यह फोन और ज्यादा खास हो गया है.
NASA के मंगल मिशन का रोवर तैयार हुआ है इसी टाइटैनियम से
Apple के मुताबिक, iPhone 15 Pro में ग्रेड-5 टाइटैनियम चैसिस का इस्तेमाल किया गया है. NASA ने अपने मंगल मिशन (Mars Mission) के रोवर (Mars Rover) को तैयार करने में इसी मटीरियल का इस्तेमाल किया था. स्टैनलैस स्टील की बजाय टाइटैनियम चैसिस होने से फोन का वजन बेहद कम हो गया है. इसमें बेजल कम होने से स्क्रीन ज्यादा बड़ी दिखने लगी है. iphone 15 Pro का डिस्प्ले 6.1 इंच का है, जबकि iphone 15 Pro Max में स्क्रीन साइज और ज्यादा बढ़कर 6.7 इंच की कर दी गई है.
कैसा है Iphone 15 Pro का कैमरा
iphone 15 Pro की खासियत उसका कैमरा है, जिसमें यूजर्स 3D वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसमें 48 मेगा पिक्सल का प्राइमरी लैंस दिया गया है, जो बेहद कम रोशनी में फोटो क्लिक करने के फीचर से लैस है. साथ ही 3X टेलीफोटो लैंस भी इसमें दिया गया है. iphone 15 Pro Max वर्जन में 5X ऑप्टिकल जूम के साथ ही 12 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो लैंस मिल रहा है. यूजर्स को बेहतरीन मैक्रों कैमरा मिलेगा.
79,900 रुपये से शुरू होगी कीमत
Iphone 15 सीरीज के फोन की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी. iphone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये रहने का अनुमान है. iphone 15 Pro सीरीज के फोन करीब 1,39,900 रुपये औ iphone 15 Pro Max फोन की कीमत 1,59,900 रुपये तक भारतीय मार्केट में हो सकती है. हालांकि जब तक एपल भारतीय मार्केट के लिए आधिकारिक कीमत घोषित ना कर दे, ये महज अनुमानित कीमत ही रहेंगी.इन सभी मॉडल्स को आप 15 सितंबर से प्रीऑर्डर कर सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.