Jio Down: जियो सर्विस में लगा ब्रेक, ऐप्स को डाउन देखकर भड़क गए यूजर्स, सोशल मीडिया पर जमकर कोसा

कुलदीप पंवार | Updated:Apr 11, 2024, 06:26 PM IST

Jio Down: जियो की इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं में पिछले कुछ दिन से यूजर्स परेशानी आने की शिकायत कर रहे थे. गुरुवार को कई इलाकों में ये सर्विस पूरी तरह डाउन होने की शिकायत की गई है.

Jio Down: देश में सस्ता इंटरनेट क्रांति लाने वाली जियो टेलीकॉम (Reliance JIO) की सेवाएं गुरुवार को कई इलाकों में डाउन हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो की इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं में परेशानी आने की शिकायत यूजर्स पिछले कई दिन से कर रहे थे. गुरुवार को ये सेवाएं कई इलाकों में पूरी तरह डाउन होने का दावा किया गया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूजर्स ने मोबाइल और जियो फाइबर, दोनों पर इंटरनेट के बेहद धीमे हो जाने और 5G सेवाओं के नहीं चलने की शिकायत की है. साथ ही मोबाइल कॉल भी नहीं कर पाने का भी दावा किया है. बता दें कि जियो टेलीकॉम (Jio Telecom) दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस ग्रुप (Relaince Group) की कंपनी है, जिसके पास देश में सबसे ज्यादा इंटरनेट कस्टमर हैं. 

दोपहर में आईं सबसे ज्यादा शिकायत

Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट सेवाओं में सबसे ज्यादा शिकायत दोपहर के समय आई. जियो का इंटरनेट सही तरीके से नहीं चलने की पुष्टि Downdetector ने भी की है, जो इंटरनेट सर्विस में आने वाली दिक्कतों की रियल टाइम जानकारी देती है. Downdetector ने बताया है कि दोपहर 1.30 बजे तक 700 से ज्यादा लोग जियो इंटरनेट सर्विस में परेशानी आने की जानकारी दर्ज करा चुके थे. सबसे ज्यादा 51% शिकायतें जियो फाइबर को लेकर थीं, जबकि मोबाइल इंटरनेट को लेकर 42% लोगों ने और मोबाइल कॉलिंग को लेकर 7% लोगों ने शिकायत की थी.

सोशल मीडिया पर भी जमकर हुआ ट्रेंडिंग

जियो इंटरनेट की स्पीड अचानक धीमी हो जाने या बिल्कुल ही नहीं चलने की शिकायत सोशल मीडिया पर भी बहुत सारे यूजर्स ने की है. इसके चलते जियो डाउन हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग होने लगा. लोगों ने इंटरनेट स्पीड धीमी होने से BGMI और Free Fire MAX जैसे गेम खेलने में परेशानी आने की शिकायत की है. जियो की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Tech News Tech News In Hindi reliance jio Jio Fiber