JIO Postpaid Plan: 399 के रिचार्ज में 4 एक्टिव सिम के साथ मुफ्त OTT Apps का सब्सक्रिप्शन, जियो ने लॉन्च किया नया पोस्टपेड प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 11:42 AM IST

Jio Postpaid Plan 

Reliance Jio नए पोस्टपेड प्लान के साथ आपको अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

डीएनए हिंदी: अगर आपके घर में चार लोग हैं और आप सिंगल रिचार्ज से सभी लोगों के फोन नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं तो रिलायंस जियो का नया पोस्टपेड प्लान आपके काम का हो सकता है. छोटी फैमिली के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड प्लान लेकर आया है जिसकी कीमत मात्र 399 रुपये है. बता दें कि पहले भी जियों के पास ऐसे प्लान थे लेकिन वह महंगे थे लेकिन यह प्लान काफी सस्ता है. 

रिलायंस जियो के इस नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अपना कनेक्शन चुनने की आजादी मिलती है. यूजर्स के कनेक्शन के हिसाब से ही उन्हें पैसे भरने होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो ने कुल चार प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 299, 399, 599 और 699 रुपये रखी गई है. कंपनी ने नए प्लान को लेकर बताया है कि ये सभी रिचार्स 22 मार्च से काम करना शुरू हो जाएंगे. 

Gaming के लिए बेस्ट है iQOO Neo 7 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

1 रिचार्ज पर चार सिम रहेंगे एक्टिव

इसमें जियो के फैमिली प्लान्स की खास बात यह है कि यह 399 रुपये से शुरू होते हैं.  इसमें आपको  75GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और तीन कनेक्शन एड ऑन की सुविधाएं मिलेंगे. कंपनी ने बताया है कि हर एक नए कनेक्शन एड ऑन्स को लेकर यूजर्स को 99 रुपये भरने होंगे. 

699 रुपये में OTT Apps का सब्सक्रिप्शन

इसी तरह 699 रुपये के जियो पोस्टपेड प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मुफ्त एसएमएस और नेट्फ्लिक्स और अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. बता दें कि इस प्लान के तहत भी यूजर्स तीन अन्य यूजर्स के नंबरों को एड ऑन कर सकेंगे. 

असली पुलिस का आया फोन तो दिखेगा हरा और नीला बैज, साइबर ठगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने Truecaller से मिलाया हाथ

ये भी हैं अच्छे ऑप्शन

गौरतलब है कि 299 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को 30 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और मुफ्त एसएमएस की सर्विसेज मिलेंगी. वहीं 599 के प्लान के साथ भी आपको वॉयस डाटा औऱ मैसेज की सुविधाएं मिलती हैं. कंपनी ने बताया है कि यूजर्स इस रिचार्च प्लान का ट्रायल भी ले सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.