Kia Carens की लॉन्च डेट अनाउंस, जानिए क्या खास है इस कार में?

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 30, 2021, 10:52 PM IST

kia carens

Kia Carens भारत में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट के बाद चौथी पेसेंजर कार होगी.

डीएनए हिंदी: अगले साल भारतीय बाजार में उतरने को कई कारें कतार में खड़ी हैं. इन कारों में तेजी से आगे बढ़ रही किआ की कैरेंस भी शामिल है. इस कार के फीचर्स ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस बीच किआ मोटर्स इंडिया ने घोषणा की है कि उसकी आगामी कैरेंस एमपीवी के लिए बुकिंग 14 जनवरी 2022 से शुरू होगी. कंपनी ने गुरुवार को अपने एक ट्विटर पोस्ट में तारीख का खुलासा किया है.


इन कारों से होगा मुकाबला
Kia Carens का मुकाबला Hyundai Alcazar, Maruti Suzuki XL6, Tata safari, Toyota Innova Crysta और Mahindra Marazzo जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा.

Kia Carens भारत में दक्षिण कोरियाई ब्रांड की सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट के बाद चौथी पेसेंजर कार होगी. ऑटोमेकर के सेल्टोस और सॉनेट जैसे मॉडल भारतीय बाजार को लुभाने में कामयाब रहे हैं.

Kia Carens MPV भारत में ब्रांड की पहली थ्री रो मॉडल बनने जा रही है. भारत में इसे आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में स्थानीय रूप से बनाया जाएगा. भारत दुनिया के किसी भी बाजार से पहले इस एमपीवी को पाने वाला पहला देश होगा.

इसके डिजाइन की बात करें तो Kia Carens को प्रीमियम SUVs की स्टाइल मिलती है, लेकिन व्यावहारिक रूप से यह एक MPV है. इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़े एलईडी हेडलैम्प्स, डायमंड-शेप्ड मेश के साथ बिग फ्रंट ग्रिल और वर्टिकल स्लेटेड एलईडी फॉग लैंप्स के साथ स्लीक क्रोम लाइनिंग शामिल है.

इसमें स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, क्रोम गार्निश्ड डोर हैंडल्स, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड विंग मिरर्स, साइड सिल्स, ब्लैक क्लैडिंग, डेल्टा-शेप्ड रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स जैसे फीचर शामिल हैं.

केबिन के अंदर किआ कैरेंस एमपीवी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन कलर थीम, लेदर सीट सहित कई सुविधाओं के साथ एक स्टाइलिश और प्रीमियम पैक में बनाया गया है.

सेफ्टी की बात करें तो किआ कैरेंस एमपीवी में छह एयरबैग, एबीएस, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, डीबीसी, बीएएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं. एमपीवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं. Kia Carens को सात-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, पैडल शिफ्टर्स के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन और छह-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, कार की कीमत 15 से 18 लाख रुपए हो सकती है.

किआ कैरेंस एमयूवी किआ कैरेंस कीमत ऑटो