KIA EV6 लांच, 59.95 लाख रुपए से होगी शुरुआत, यहां देखें खासियत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 02, 2022, 04:17 PM IST

Kia launches EV6 की 350 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। पहले इस मॉडल के सिर्फ 100 वाहन लाने की घोषणा की गई थी लेकिन अब कंपनी संख्या बढ़ा रही है।

डीएनए हिंदी: दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी किआ (Kia) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में ईवी6 (KIA EV6) मॉडल को उतारने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) सेगमेंट में दस्तक दे दी है। इसकी शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है। किआ इंडिया के एमडी एवं सीईओ ताए-जिन पार्क ने ईवी6 को पेश करते हुए कहा कि इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है। यह मॉडल दो वैरिएंट्स में अवेलेबल है, जिनकी कीमत क्रमशः 59.95 लाख और 64.95 लाख रुपये रखी गई है। 

350 कारों की हो चुकी है बुकिंग 
कंपनी ने कहा कि पहले ही इसकी 350 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। पहले इस मॉडल के सिर्फ 100 वाहन लाने की घोषणा की गई थी लेकिन अब कंपनी संख्या बढ़ा रही है। पार्क ने कहा कि किआ इंडिया ईवी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि हम भारत के लिए ईवी बनाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। कंपनी इस बाजार के लिए विभिन्न बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों का मूल्यांकन कर रही है। उन्होंने कहा कि खासतौर पर भारत को ध्यान में रखते हुए एक इलेक्ट्रिक वाहन वर्ष 2025 तक पेश करने की योजना है। उन्होंने कहा कि किआ भारत के विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन लाने पर विचार कर रही है।

Kia India की EV6 की बुकिंग शुरू, फुल चार्ज होने पर कर सकेंगे 528 किलोमीटर का सफर 

कंपनी क्या कर रही है ऑफर 


KIA ने भारतीय बाजार में बनाई पैठ, बेचे इतने प्रोडक्ट्स

कार में जबरदस्त हैं फीचर्स 


कार का बैटरीह बैकअप 

KIA electric vehicles auto news