अगर चोरी हो गया है Smartphone तो आजमाएं ये ट्रिक्स, मिलेगा फायदा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 21, 2022, 07:40 PM IST

फोन के खो जाने या फिर चोरी हो जाने पर आप गूगल फाइंड माई डिवाइस (Google Find My Device) ऐप का सहारा ले सकते हैं.

डीएनए हिंदी: आज दुनिया भर में बढ़ चढ़कर स्मार्टफोन का उपयोग किया जा रहा है. इसने हमारी लाइफस्टाइल को बदलने का काम किया है. दुनिया भर के लोग आज पूरी तरह अपने फोन पर निर्भर हैं. हमारा सारा काम स्मार्टफोन के जरिए ही होता है. इसके अलावा मोबाइल में हमारे पर्सनल फोटोज से लेकर कई कॉन्टैक्ट्स तक होते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आपका फोन कहीं गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो क्या होगा? 

ऐसे में आपको एक बड़े घाटे का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इस दौरान एक तरीका आपकी मदद कर सकता है. इस ट्रिक के जरिए आप चोरी या गुम हो चुके स्मार्टफोन का दोबारा पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरे प्रोसेस के बारे में विस्तार से -

फोन के खो जाने या फिर चोरी हो जाने पर आपको किसी दूसरे मोबाइल में गूगल फाइंड माई डिवाइस (Google Find My Device) ऐप को डाउनलोड करना है.

ये भी पढ़ें- Vivo ने कम कीमत में लॉन्च किया फोन, धमाकेदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ने मचाई धूम 

डाउनलोड होने के बाद अब आपको ऐप में उस जीमेल आईडी के साथ लॉगिन करना है जो आपके चोरी या गुम हो चुके मोबाइल में पहले से लॉगिन थी.

ऐसा करने के बाद आप आसानी से अपने चोरी या गुम हो चुके फोन को ट्रैक कर पाएंगे.

हालांकि इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए आपके फोन का जीपीएस सिस्टम और मोबाइल दोनों ही ऑन होने चाहिए.

इसके अलावा आप इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) नंबर के जरिए भी अपने फोन का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से आईएमईआई फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप की मदद से आप अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं.

बता दें कि IMEI 15 अंकों का एक नंबर होता है जो कि फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट होता है. इसे बदला नहीं जा सकता है.

स्मार्टफोन गूगल फाइंड माई डिवाइस जीमेल आईडी