डीएनए हिंदी: महिंद्रा थार और फोर्स की गोरखा को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी ने अपनी जिम्नी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की थी. यह मारुति की मोस्ट अवेटेड ऑफरोड एसयूवी कार मानी जा रही थी. मारुति की ये SUV जिम्नी 7 जून को लॉन्च होने वाली है. इसके पहले ही इसकी बुकिंग 30,000 से ज्यादा हो गई है. माना जा रहा है कि इसकी वेटिंग करीब 8 से 10 महीने ज्यादा की है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अगर मारुति जिम्नी का प्रोडक्शन कम करती है तो कार की वेटिंग 1 साल से ज्यादा हो सकती है.
बता दें कि जिम्नी को ऑटो जनवरी एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. इसकी सीधी टक्कर महिंद्रा थार से हो सकती है. लॉन्चिंग से पहले हो रही बुकिंग ने मारुति को ही परेशान कर दिया है क्योंकि कंपनी के पास टोटल चार लाख कारों के ऑर्डर्स पेंडिंग हो गए हैं. कंपनी जिम्नी का प्रोडक्शन अपने गुरुग्राम प्लांट में कर रही है.
यह भी पढ़ें- Ather 450S स्कूटर हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर दे रही 115 किमी की रेंज
क्या है जिम्नी के फीचर्स और कैसा है इंजन
बता दें कि मारुति जिम्नी ऑफरोडिंग के साथ ही काफी फीचर रिच भी मानी जा रही है. जिम्नी के पावर यानी इंजन की बात करें तो इसमें K सीरीज 4 सिलिंडर K-15-B इंजन मिलेगा. जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन लगाए गए हैं. इसके फोर व्हील ड्राइव के साथ आने वाले मैनुअल ट्रांसमिशन के माइलेज की बात करें तो 16.94 Kmpl होगा. इसके अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का माइलेज 16.39 Kmpl होगा.
फीचर्स की बात करें तो Jimny में आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स के साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने कार में EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं जो कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे.
यह भी पढ़ें- Tata Nexon में मिलेगा वो खास फीचर जो आज तक भारत की किसी कार में नहीं देखा गया, जानें कब हो रही लॉन्च
Maruti Jimny की बुकिंग कैसे करें
मारुति जिम्नी की आप ऑफलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं जिसके लिए आपको अपने नजदीकी मारुति डीलर के शोरूम में जाना होगा.
- बुकिंग के लिए नेक्सा की ऑफिशियल वेबसाइट पर या www.nexaexperience.com/jimny पेज पर जाएं.
- यहां पर E-BOOK के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको जिम्नी की बुकिंग का नया पेज मिलेगा.
- अब E-Booking के पेज पर में आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालना है. इसके बाद ओटीपी से वेरिफिकेशन होगा.
- इसके बाद कार बुकिंग मॉडल, जिम्नी के को वैरिएंट और कलर सिलेक्ट करें. इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे.
- इसके बाद अपना राज्य, शहर, डीलर सिलेक्ट करें. यदि आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तब आपको 500 रुपए कैंसिलेक्शन चार्ज के देने होंगे.
- इसके बाद अगले पेज पर आपको 25 हजार रुपये का बुकिंग पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपकी बुकिंग डिटेल आपके सामने आ जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.