डीएनए हिंदी: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी मोटर कम्पनी मानी जाती है पर जनवरी 2022 में मारुति के सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है. इसके उलट टाटा मोटर्स ने बिक्री के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. जनवरी 2022 में मारुति सुजुकी ने कुल 154,379 इकाइयां बेचीं. यह जनवरी 2021 के आंकड़ों से कम है. पिछले साल इस महीने में कुल 160,752 यूनिट मोटरों की बिक्री हुई थी.
ऑटोमेकर कम्पनी का कहना है कि सप्लाई चेन में परेशानी होने की वजह से बिक्री में गिरावट आई है. खासतौर पर माइक्रोचिप की कमी होने की वजह से इसकी बिक्री ज्यादा प्रभावित हुई है.
माइक्रोचिप की कमी की वजह से मार्केट में बहुत से कार निर्माता कंपनियों को समस्या झेलनी पड़ रही है, जिसका असर उनकी बिक्री पर हुआ है.
जनवरी 2022 में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 132,461 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, अन्य OEM को बेचे गए 3,981 यूनिट्स और 17,937 यूनिट्स का निर्यात शामिल है. आइए जानते हैं दूसरे कार निर्माता कंपनियों के आंकड़े क्या रहे हैं.
टाटा मोटर्स के आंकड़े
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जनवरी 2022 में 40 हजार 777 कारों की बिक्री की थी. ये कम्पनी की अब तक एक महीने की अवधि में सर्वाधिक बिक्री है. कंपनी ने इस साल 50 हजार से ऊपर का मासिक आंकड़ा पार करने की उम्मीद जताई है. गौर करने वाली बात है कि टाटा ने जनवरी 2022 में 28, 108 SUV बेचीं है जो अब तक की सबसे ज्यादा है. टाटा ने इस महीने 2892 इकाइयों की ईवी की बिक्री भी की. वहीं नए लॉन्च हुए CNG मॉडल की एक महीने में 3 हजार यूनिट बिकी हैं.
यह भी पढ़ें:
Small Business Idea : कम लागता में शुरू करें Black Rice का व्यापार, होगा अच्छा मुनाफा
हीरो मोटोकॉर्प
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2022 में अपने वाहनों की 3,80,476 यूनिट बेचीहैं. कंपनी ने जनवरी 2021 में 4,85,889 यूनिट की बिक्री की थी. माना जा रहा है कि इस दौरान लॉकडाउन और अन्य कोविड प्रतिबंधों ने इसकी कुल बिक्री को प्रभावित किया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटो सेगमेंट ने जनवरी महीने में 46 हजार 804 यूनिट की बिक्री की थी. यह दिसम्बर की तुलना में 19.52 प्रतिशत अधिक है. जनवरी में कम्पनी ने पैसेंजर कारों की 19,964 यूनिट बेची.
यह भी पढ़ें:
Cryptocurrency: 30% टैक्स के बाद आगे क्या है क्रिप्टो का भविष्य?