Maruti Suzuki ने महंगी कर दी अपनी ये SUV, पॉवर के साथ जोरदार माइलेज भी देती है, जाने नई कीमत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 10, 2023, 07:25 PM IST

Maruti Grand Vitara Price Hike

Maruti Grand Vitara Price Hike: मारुति सुजुकी ने पिछल साल सितंबर में ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया था. इसने आते ही अपने जोरदार माइलेज से धूम मचा दी थी. इसका हाइब्रिड वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 28 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.

डीएनए हिंदी: Maruti Suzuki Price Hike- मारुति सुजुकी ने अपनी हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था. इसके बाद यह पहला मौका है, जब Grand Vitara की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. सामान्य पेट्रोल के साथ ही CNG और हाइब्रिड वेरिएंट में भी अवलेबल इस कार ने जबरदस्त माइलेज के कारण लोगों के दिल में तेजी से जगह बनाई है. कंपनी का दावा है कि इसका हाइब्रिड वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 27.97 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देता है. इसके चलते हर कोई यह कार खरीदने की कोशिश में जुटा हुआ है, लेकिन कंपनी ने अब इस कार की एक्स-शोरूम कीमत में करीब 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.

ये हो गई हैं नई कीमत

क्यों खास है ग्रैंड विटारा

Grand Vitara को मारुति सुजुकी ने बेहद पॉवरफुल बनाया है. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103bhp पॉवर और 136Nm का टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी मोड में ये इंजन 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन वाली इस SUV का नॉर्मल पेट्रोल इंजन से 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक, जबकि हाइब्रिड वेरिएंट से 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक के एवरेज का दावा कंपनी कर रही है. सीएनजी में भी इससे 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की माइलेज का दावा किया जा रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Maruti Grand Vitara Maruti Suzuki Grand Vitara Maruti Suzuki grand Vitara Price