New Mahindra Bolero: आधुनिक फीचर्स से लैस Bolero होगी अगले महीने लॉन्च, देखें ताजा अपडेट!

| Updated: Dec 25, 2021, 10:37 PM IST

महिंद्रा बोलेरो जनवरी में अपनी नई गाड़ी लॉन्च कर रहा है. इसे महिंद्रा ने नए फीचर और डिज़ाइन से शानदार लुक दिया है.

डीएनए हिंदी: देश में एक से बढ़कर एक SUV गाडियां लॉन्च हो रही हैं.  इसी फेहरिस्त में mahindra अपनी नई बोलेरो फेसलिफ्ट को अगले महीने भारत में लॉन्च करने वाली है. कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2022 में बोलेरो फेसलिफ्ट लॉन्च हो सकती है. भारत में हर महीने महिंद्रा बोलेरो नियो की बंपर बिक्री होती है और यह किफायती एसयूवी छोटे-बड़े हर तरह के मार्केट में पॉपुलर है. उम्मीद जताई जा रही है की लॉन्च हो रही नई बोलेरो में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं जबकि इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नही किया गया है. हालांकि, खबरें तो ये भी हैं कि कुछ-कुछ महिंद्रा डीलरशिप ने बोलेरो फेसलिफ्ट का प्री-ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है.

महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट के डिज़ाइन और फीचर्स 

मिडिया सूत्रों के हवाले से पता चला है की नई महिंद्रा बोलेरो के बम्पर को नया डिज़ाइन दिया गया है. जिसमें फॉक्स स्किड प्लेट और बुल-बार हो सकते हैं. कार में फॉग लैंप भी हो सकते हैं. स्पॉट की गई बोलेरो में बाहरी रियरव्यू मिरर का कलर, बॉडी कलर जैसा नहीं था बल्कि उन्हें ब्लैक कलर दिया गया था. महिंद्रा ने हेडलैम्प्स के साइज को पहले की तरह ही रखा है लेकिन उन्होंने इंटरनल डिजाइन को थोड़ा बदल दिया है. कार में इंटरनली भी बदलाव किए गए हैं. इसके इंटीरियर में कुछ फीचर जोड़े जा सकते हैं. डैशबोर्ड पर कई अलग-अलग कंटेंट देखने को मिल सकते हैं. अपहोल्स्ट्री को नया डिजाइन भी देखा जा सकता है. हालांकि, इसका इंटीरियर अभी तक स्पॉट नहीं हो पाया है. इसे 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही पेश किया जा सकता है, जो 75 bhp मैक्सिमम पावर और 210 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर पाने में सक्षम होगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स हो सकता है. एआरएआई टेस्टिंग के अनुसार, यह कार मैक्सिमम 16.7 किमी/लीटर का माइलेज देगी. बताया जा रहा है की नई महिंद्रा बोलेरो का Ford EcoSport, KIA Sonet, Tata Nexon जैसी कारों से मुकाबला होगा.