Nokia लेकर आ रहा है दो बेस्ट और सस्ते फोन, 18 घंटे की बैट्री बैकअप के साथ होगी फुल बचत

| Updated: Mar 29, 2022, 11:22 AM IST

Nokia all set to launch new version of these basic phones

जल्द ही मार्केट में नोकिया 105 और नोकिया 110 के नए वर्जन अवेलेबल होंगे. हल्के-फुल्के चेंज किए गए लेकिन ये बिल्कुल भी कॉम्पलिकेटेड नहीं हैं.

डीएनए हिंदी: Nokia ने अपने सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले बेसिक फोन के दो नए वर्जन लॉन्च किए हैं. अब जल्द ही मार्केट में नोकिया 105 और नोकिया 110 के नए वर्जन अवेलेबल होंगे. इन दोनों डिवाइस के आखिरी वर्जन की अनाउंसमेंट 2019 में की गई थी. इन्हें 2020 में आईएफ डिजाइन अवॉर्ड भी मिल चुका है और अब यह नए रूप में दोबारा सामने आएगा. दोनों सेट में हल्के-फुल्के चेंज किए गए और ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर इन्हें कॉम्पलिकेट करने की कोशिश नहीं की गई. इन सेट के कैमरा और पॉली कार्बोनेट बॉडी कलर ऑप्शन अलग-अलग हैं.

Nokia 105 And Nokia 110 Design

2019 में आए फोन के मुकाबले नए वर्जन में थोड़े चेंज किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा अपग्रेड एफएम एंटीना सॉल्यूशन है जो 105 और 110 दोनों पर किया गया है. इसका मतलब है कि आप हेडसेट के बिना रेडियो सुन पाएंगे. दोनों में एक Led टॉर्च है. दोनों फोन में आपको गेम भी मिलेंगे. इनमें से एक नोकिया का मशहूर स्नेक गेम शामिल है.

Nokia 105 And Nokia 110 Specifications

Nokia 105 और Nokia 110 1.77-इंच QVGA स्क्रीन के साथ आता है और इनमें स्नेक गेम समेत 10 गेम पहले से इंस्टॉल हैं. दोनों फोन एक यूनिसोक 6531E प्रोसेसर पर चलेंगे. इसमें 4MB रैम होगा. यह फोन S30+ OS पर चलता है और केवल 2G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

Nokia 105 And Nokia 110 Battery

Nokia 105 और Nokia 110 में 800 एमएएच की बैटरी है. मतलब यह कि फोन एक बार चार्ज करने पर यह 18 दिन तक चलेगा. बैटरी को माइक्रोयूएसबी कनेक्टर के जरिए चार्ज किया जा सकता है जबकि ऊपर किनारे पर एक बिल्ट-इन टॉर्च लाइट है. नोकिया का कहना है कि डिवाइस की मेमोरी 2000 कॉन्टैक्ट्स और 500 टेक्स्ट मैसेज तक सेव रख सकती है.

ये भी पढ़ें:

1- Dual SIM Card की नहीं होगी जरूरत, एक ही SIM पर चलाएं दो नंबर

2- 5G Rollout: आखिर क्यों विमानों के लिए खतरनाक है यह नई तकनीक

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.