डीएनए हिंदी: WhatsApp से हमारा जीवन बहुत आसान होता जा रहा है. फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स शेयर करने के अलावा अब एक और खास सुविधा आई है जो खास कर महिलाओं के लिए है. दरअसल अब महिलाएं व्हाट्सएप के जरिए अपने पीरियड्स (Period Tracker) को ट्रैक कर सकेंगी. फेमिनिन हाइजीन ब्रांड सिरोना (Feminine Hygiene Brand Sirona) ने व्हाट्सएप पर भारत का पहला पीरियड ट्रैकर लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया है. उपयोगकर्ता 9718866644 पर सिरोना व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर 'Hi' भेजकर अपने पीरियड्स को ट्रैक कर सकते हैं.
सिरोना ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पीरियड ट्रैकिंग टूल का इस्तेमाल तीन चीजों के लिए किया जा सकता है. हम इसका उपयोग पीरियड्स को ट्रैक करने, गर्भधारण करने और गर्भधारण से बचने के लिए कर सकते हैं.
सिरोना हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीईओ दीप बजाज ने व्हाट्सएप के साथ सहयोग के बारे में कहा – “टेक्नोलॉजी में मासिक धर्म वाले लोगों के जीवन को बदलने की क्षमता है और हम इसका उपयोग उनके लिए एक बेहतर वातावरण और समुदाय बनाने के लिए कर रहे हैं. ताकि वे जुड़ सकें और बेहतर कर सकें. हम व्हाट्सएप के जरिए अपने उपयोगकर्ताओं को आसान पहुंच प्रदान करने के लिए एआई और सहज तकनीक का लाभ उठाते हैं.
यूजर्स को अपने पीरियड्स की डिटेल और पिछली अवधि की डिटेल दर्ज करनी होगी फिर चैटबॉट एक रिकॉर्ड रखेगा और उपयोगकर्ता के लक्ष्य के मुताबिक रिमाइंडर और आगामी अवधि की तारीख शेयर करेगा.
अगर आप भी अपने पीरियड्स की तारीख ट्रैक करना चाहते हैं तो हम आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले 9718866644 नंबर को अपने फोन में सेव करें.
- फिर व्हाट्सएप चैट में इस नंबर पर 'Hi' लिखें.
- सिरोना विकल्पों की एक सूची प्रस्तुत करेगा.
- इससे पीरियड्स को ट्रैक करने के लिए आपको बॉक्स में 'period tracker' लिखना होगा.
अब आपसे आपके पीरियड डिटेल्स के बारे में पूछा जाएगा.
नोट: सिरोना आपको आपके ओव्यूलेशन डिटेल, गर्भधारण करने के समय, अगली अवधि और अंतिम अवधि देगा. इतना ही नहीं इसमें आपकी साइकिल को भी देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
IRCTC Latest Update: ट्रेन टिकट कोटा कैसे काम करता है, बहुत ही आसान है कन्फर्म टिकट पाना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.