Reliance Jio: लॉन्च हुए तीन नए पोस्टपेड प्लान, साथ में मुफ्त मिलेगा JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट

नेहा दुबे | Updated:May 28, 2022, 06:00 PM IST

इंटरनेट

Reliance Jio एक बार फिर से धूम मचाने के लिए तैयार है. इस बार बेहद ही सस्ती कीमत पर कंपनी ने 3 नए मंथली पोस्टपेड प्लान्स पेश किए हैं.

डीएनए हिंदी: Reliance Jio के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. इस बार रिलायंस जिओ के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले है.बता दें कि JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीद पर 3 नए मंथली पोस्टपेड प्लान्स लेकर आया है. इन प्लान्स के कीमत की बात करें तो एक प्लान की कीमत है 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये. बता दें कि तीनों प्लान्स की डाटा सीमा अलग-अलग रहेगी.  इसका सबसे सस्ता और बेसिक प्लान 30GB डाटा के साथ आता है. वहीं अगर आप 299 रुपये का प्लान लेते हैं तो उसपर 40GB और 349 रुपये पर 50GB डाटा की सुविधा मिलेगी. इसकी खास बात है कि इन तीनों ही प्लान्स की वैधता मात्र 1 महीने के लिए है. इसके साथ ही 18 महीने का लॉक-इन पीरियड भी शामिल रहेगा. इसमें ध्यान देने वाली बात है कि इन प्लांस में यूजर्स को फ्री कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी. ग्राहक इन प्लांस के तहत सिर्फ फ्री पोर्टेबल JioFi डिवाइस की सुविधा ले सकते हैं. यह डिवाइस इस्तेमाल करने के बाद लौटाने की शर्त पर मिलेगा. 

JioFi प्लांस की जानकारी 

Jio वेबसाइट पर दिए गए जानकारी के मुताबिक 249 रुपये के नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान पर ग्राहकों को एक महीने के लिए 30GB डाटा का लाभ मिलेगा. 299 रुपये के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान (Postpaid Recharge Plan) के साथ 349 रुपये के प्लान पर 50GB डाटा की सुविधा मिलेगी. हर एक प्लान की वैधता सिर्फ एक महीने के लिए ही है. इस दौरान डाटा सीमा के पूरे हो जाने पर इंटरनेट की स्पीड घट कर 64kbps हो जाएगी जिसके बाद आपको दुबारा रिचार्ज कराना पड़ेगा. 

How to safe your data: अगर फोन हो गया है चोरी तो परेशान नहीं हों, अपनाएं यह तरीका

JioFi दे रहा यह सुविधा 

 JioFi पोस्टपेड के 249 रुपये, 299 रुपये, और 349 रुपये के रिचार्ज प्लान्स का चुनाव करने वाले ग्राहकों को JioFi 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट मुफ्त मिलेगा. हालांकि उपभोक्ता को इसका इस्तेमाल करने के बाद कंपनी को इसे लौटाना होगा. मालूम हो कि इन पैक्स में वॉयस कालिंग और SMS की सुविधा नहीं दी जा रही है. JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस नैनो सिम सपोर्टेड है. कंपनी ने दावा किया है कि यह डिवाइस 150mbps तक की स्पीड के साथ 5 से 6 घंटों तक की सर्फिंग भी ऑफर करता है. साथ ही यह एक समय में 10 डिवाइसेज तक को कनेक्ट करने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: Profit in Corona Time: इन सेक्टर्स को हुआ बड़ा मुनाफा, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

reliance jio internet wifi Postpaid Recharge Plan