1 मिनट से भी कम समय में हैक हुआ Samsung का सबसे महंगा स्मार्टफोन, कंपनी ने दिया 20 लाख का इनाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 12, 2022, 07:09 PM IST

Samsung Galaxy S22 का सीधा मुकाबला Apple के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स की iPhone 14 सीरीज से होता है और उसमें ही एक खामी सामने आई है.

डीएनए हिंदी: कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) लगातार अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने पर काम करती रही है. इसका नतीजा ही है कि कई मामलों में कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन एप्पल के आईफोन (Apple iPhone) को भी पीछे छोड़ देता है. आईफोन अपनी डाटा सिक्योरिटी के चलते  ज्यादा पॉपुलर रहता है. इसके चलते ही सैमसंग भी अपनी नॉक्स सिक्योरिटी (Knox Security) लेकर आया था लेकिन सैमसंग को अब इसी सिक्योरिटी के मुद्दे पर एक बड़ा झटका लगा है. इसकी झटके की मुख्य वजह यह है कि सैमसंग का सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी एस22 (Samsung Galaxy S22) महज कुछ सेकेंडों में ही हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया. आईफोन की सिक्योरिटी (iPhone Security) के सामने इस प्रीमियम फोन की सिक्योरिटी सर्विस कमतर साबित हुई है. 

दरअसल, हाल ही में टोरंटो हैकिंग कॉम्पिटीशन रखा गया था जिसका नाम Pwn2Own था. इसमे हैकर्स ने मात्र 15 से 20 सेकेंड्स में सैमसंग के इस सबसे प्रीमियम और सबसे महंगे स्मार्टफोन को हैक कर लिया. बता दें कि इस पार्टिसिपेंट्स ने सैमसंग के एस22 में जीरो-डे वल्नेरेबिलिटी को फाइंड कर सक्सेसफुली एक्सप्लॉइट भी किया. लेकिन Pwn2Own 2022 इवेंट के तीसरे दिन एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने Galaxy S22 को एक मिनट से भी कम समय में हैक कर लिया जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

Telegram पर धड़ल्ले से बिक रहा आपके आधार-पैन कार्ड का डाटा, पढ़ें क्या है पाकिस्तान का ये 'गंदा खेल'

55 सेकेंड्स में हैक हुआ फोन

एक रिपोर्ट के के मुताबिक Pentest Limited के एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने Galaxy S22 के लिए एक जीरो-डे बग डेमो दिया और फोन का एक्सेस महज 55 सेकेंड में ले लिया. इस सिक्योरिटी रिसर्चर को 5 पॉइंट अवॉर्ड में मिले और इन्हें 25,000 डॉलर ईनाम भी दिया गया है. बता दें कि Pwn2Own में हैक किए गए Galaxy S22 स्मार्टफोन्स ऐसे थे जो कि वन यूआई 5.0 पर रन कर रहे थे. 

Galaxy S22 को अलग-अलग समय पर इस इवेंट में चार बार हैक किया गया था. इसके चलते इवेंट के पहले ही दिन इस दो जीरो-डे वल्नेरेबिलिटी को पार्टिसिपेंट्स ने डिस्कवर किया और सक्सेसफुली एक्सप्लॉइट किया. इसका मतलब यह है कि फोन में एक ऐसा बग या खामी ढूंढ निकालना जिसके बारे में कंपनी को भी जानकारी न हो.

50 लाख की मिलती है फॉर्च्युनर लेकिन Toyota की कमाई केवल 50 हजार, समझिए क्या है बड़ा खेल

क्या आपको है डरने की जरूरत?

Samsung Galaxy S22 के हैक होने की खबर से आप भी डर गए होंगे लेकिन बता दें कि यह आपके लिए डरने वाली बात नहीं है. Pwn2Own जैसे इवेंट्स सिक्योरिटी रिसर्चर और एथिकल हैकर्स के लिए डिजाइन किए जाते हैं. इनमें वे अपने स्किल शो करते हैं जिसके बदले कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स की खामियां पता लगती है और हैकर्स का भी आर्थिक फायदा होता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.