जनवरी में आएगा Samsung S21 का सक्सेसर, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगा स्मूथ डिस्प्ले

कृष्णा बाजपेई | Updated:Dec 07, 2021, 02:40 PM IST

Samsung 2022 की शुरुआत में प्रीमियम फीचर्स के साथ Samaung S21 FE 5G लॉन्च कर सकता है. इसे Samaung S21 Ultra के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है.

डीएनए हिंदीः भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भले ही चाइनीज स्मार्टफोन्स कंपनियों का दबदबा हो किन्तु प्रीमियम स्मार्टफोन्स के मामले में मुख्य मुकाबला अभी-भी Apple और Samaung के बीच ही है. Samaung का इस साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samaung S21 Ultra भारत में बड़ा धमाका कर चुका है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 2022 की शुरुआत में S21 का सक्सेसर Samaung S21 FE लॉन्च सैमसंग लॉन्च कर सकती है. 

एस 20 एफई की तर्ज पर होगी लॉन्चिंग

Samaung ने पिछले वर्ष S20 का सक्सेसर S20 FE  लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन प्रीमियम स्मार्टफोन के फीचर्स के अपने बड़े भाई से कम कीमत में लॉन्च किया गया था. ठीक इसी तरह इस वर्ष Samaung S21 FE  एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस अपडेटेड स्मार्टफोन में आपको S21 के पुराने सभी दिलचस्प फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

ये हो सकती है कीमत

Samaung के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में  S21 के सभी प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं. स्मार्टफोन के 8GB और 12GB LPDDR5 RAM के साथ आने की संभावना है. वहीं एक वर्जन 128GB और 256GB UIFS 3.1 स्टोरेज क्षमता वाला भी हो सकता है. 128/6 वाले सेट कीमत 699 डॉलर यानी 53हजार रुपये के करीब हो सकती है. 

फीचर्सलोडेड होगा ये स्मार्टफोन

इस फोन के फीचर्स की लिस्ट में सबसे पहले डिस्प्ले की क्वालिटी आती है. Samaung S21 FE  में 120 हर्ट्ज  रिफ्रेश रेट वाली 6.41 इंच की AMOLED FHD+ की डिस्प्ले हो सकती है. साथ ही यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है जो कि इस स्मार्टफोन को डस्टप्रूफ और वाटर रेसिस्टेंट बना देगा. ऑप्टिक्स और कैमरे के मामले में सैमसैंग के इस प्रीमियम डिवाइस में 32 MP का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है.

वहीं बैक कैमरे की बात करें तो 12 MP का मुख्य कैमरा, 12 MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 8 MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है. बैटरी और फास्ट चार्जिंग की बात करें तो फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग एवं रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है. वहीं कंपनी इसमें 15वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट का फीचर भी दे सकती है. वहीं इस फोन में  साथ 4,500 mah की बैटरी को सपोर्ट करेगा. 

पावरफुल होगा प्रोसेसर 

Samaung S21 Ultra का सबसे बड़ा फैक्टर उसका प्रोसेसर था. कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन ट्रिपल 8 प्रोसेसर दिया था. हालांकि प्रोसेसर में हीटिंग की दिक्कत के चलते बाद में स्नैपड्रैगन ने अपडेटेड वर्जन 888+ भी लॉन्च कर दिया था. वहीं अब संभावनाएं  हैं कि Samaung इस वर्ष इस फोन के सक्सेसर में 888+  का ही इस्तेमाल कर सकती है. वहीं भारतीय वेरिएंट में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन एग्सीनोज के लेटेस्ट प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है. Samaung हमेशा स्नैपड्रैगन के फोन अमेरिका में  और एग्जीनोज के फोन भारत समेत दिक्षिण एशिया के मार्केट में उतारता है.

सैमसंग के इस संभावित लॉन्चिंग वाले फोन को तगड़े प्रीमियम फोन के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में यदि आप एक प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस फोन की लॉन्चिंग का अवश्य इंतजार करना चाहिए. सैमसंग का ये फोन आपके लिए एक अच्छी डील साबित हो सकता है.

सैमसंग स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी