Skoda ने लॉन्च की Slavia, जानिए कीमत और फीचर्स 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Feb 28, 2022, 05:24 PM IST

skoda slavia

स्लाविया में 521 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

डीएनए हिंदी: स्कोडा ने सोमवार को अपनी नई सेडान कार लॉन्च की है. कंपनी ने नई स्लाविया 1.0 टीएसआई सेडान लॉन्च कर कार लवर्स का ध्यान खींचा. इसकी शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये रखी गई है. 

कंपनी के अनुसार, स्लाविया 1.0 टीएसआई दो ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसका टॉप मॉडल सनरूफ विकल्प के साथ फुल-लोडेड स्टाइल वेरिएंट में 15.39 लाख रुपये में आएगा. स्लाविया 1.0 टीएसआई में सभी वेरिएंट्स में छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद रहेगा. 

10.7 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार
स्लाविया को इंडिया के लिए डिजाइन किया गया है. यह MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है. स्लाविया 1.0 TSI 1-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से चलती है. TSI इंजन के जरिए एक लीटर में 19.47 किलोमीटर माइलेज का दावा किया गया है. यह कार 10.7 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. 

179 मिमी का ग्राउंड ​क्लीयरेंस 
स्कोडा स्लाविया प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट की सबसे चौड़ी कार है. स्लाविया में 521 लीटर का बूट स्पेस है. पीछे की सीटों को मोड़ने से यह स्पेस 1050 लीटर तक फैल जाता है. इसके अलावा इसमें 179 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. 

Stellantis ने प्रीमियम EV मार्केट के लिए लॉन्च की नई SUV, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स

सेफ्टी पॉइंट्स
वहीं स्लाविया 1.0 टीएसआई में सुरक्षा की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेक सहित कई सुरक्षा विशेषताएं शामिल हैं. अन्य फीचर्स में पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक ब्रेक डिस्क क्लीनिंग फंक्शन, रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से बच्चे की सीट की छत पर ISOFIX एंकर और टीथर पॉइंट लगाए गए हैं. 

मारुति सुजुकी wagonR facelift लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स 

स्लाविया 20.32 सेमी (8-इंच) कलर प्रोग्राम डिजिटल कॉकपिट से सजी है. पीछे के यात्रियों के लिए डुअल एसी वेंट्स और डुअल यूएसबी पोर्ट के साथ पर्सनल डिवाइस चार्ज करने की सुविधा है. स्लाविया विभिन्न रंगों के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी. इसमें क्रिस्टल ब्लू की एक विशेष सेडान, भारत के लिए विशेष टॉरनेडो रेड, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और कार्बन स्टील कलर विकल्प मिलेंगे. स्कोडा स्लाविया 1.5 टीएसआई इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी, जो इस सेडान को पूरी तरह से अलग बनाता है. इसकी डीटेल 3 मार्च 2022 को सामने आएंगी.

Maruti Suzuki ला रही है अपनी नई Baleno 2022, इन शानदार फीचर्स से है लैस