Smartphone Alert: बैंकिंग के लिए ख़तरनाक है Play Store पर मौजूद यह ऐप, खाली हो सकता है आपका अकाउंट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 23, 2022, 11:26 PM IST

Google Play Store पर एक ऐसा ऐप है जो कि लोगों की बैंकिंग सुरक्षा में सेंधमारी कर उनका अकाउंट खाली कर सकता है.

डीएनए हिंदी: एंड्रायड यूजर्स द्वारा एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लेटफॉर्म गूगल प्ले स्टोर (Google Play Story) के अंदर एक नया बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर (Trozen Malware) सामने आया है, जो कि यूजर्स के बैंकिंग ऐप्स के लिए मुसीबतें‌ खड़ी कर सकता है. साइबर सुरक्षा फर्म TheatFabric के खतरे के विश्लेषकों द्वारा नए Android मैलवेयर को 'Xenomorph' बताया है. जानकारी के मुताबिक नया मैलवेयर विभिन्न बैंकों के ग्राहकों को निशाना बना रहा है.

खबरों के मुताबिक  इस महीने ही सामने आने के बाद कुछ ही हफ्तों में इसे 50,000 से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है नया मैलवेयर उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खातों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए उपयोगकर्ता का यूजरनेम और पासवर्ड चुराता है. यह कथित तौर पर 56 विभिन्न यूरोपीय बैंकों को निशाने पर लेत हुआ पाया गया है.

एंड्रॉइड पर इस तरह के मैलवेयर के साथ, 'ज़ेनोमॉर्फ' बैंकिंग ट्रोजन ने सुरक्षा को दरकिनार कर दिया है और Google प्लेट स्टोर ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन में घुसपैठ कर रहा है. शोधकर्ताओं ने एक ऐसे ऐप की पहचान की जिसे कथित तौर पर 'फास्ट क्लीनर' कहा जाता है, जो ट्रोजन के लिए स्मार्टफोन में आने का एक विंडो बन गया है. यह ऐप जो कि कथित तौर पर स्टोरेज क्लटर को हटाकर डिवाइस के प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करता है, उसके 50,000 से अधिक डाउनलोड हैं लेकिन असल में यह एप्लिकेशन फोन में मालवेयर डिलीवर करता रहा है.

यह एप्लिकेशन मालवेयर पीड़ितों के बैंकिंग ऐप पर वास्तविक लॉगिन स्क्रीन के स्थान पर नकली ओवरले का उपयोग करता है जो इसे लॉगिन के समय उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने में सक्षम बनाता है. ऐप्स ने इटली, बेल्जियम, पुर्तगाल और स्पेन जैसे देशों के बैंकों को निशाना बनाया है. बैंकिंग लॉग इन पेजों के अलावा, मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि ट्रोजन ईमेल आईडी, क्रिप्टो वॉलेट, इंटरसेप्टिंग टेक्स्ट मैसेज और ऐप नोटिफिकेशन से पासवर्ड चोरी कर सकता है. 

वहीं इस मामले में साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं का मानना ​​​​है कि नया मालवेयर एलियन नामक एक पुराने मैलवेयर से जुड़ा है, जो डिजाइन में एअ जैसे ही हैं. उनका उद्देश्य स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस पर नियंत्रण करके उपयोगकर्ताओं को एक्सेस विवरण प्रकट करने में धोखा देना है जबकि मालवेयर अभी भी शुरुआती चरण में है और क्षमताओं में पूरी तरह से विकसित नहीं है.

यह भी पढ़ें- ये हैं WhatsApp के पांच खास फीचर, क्या आपने किया है इनका इस्तेमाल?

शोधकर्ताओं ने कहा है कि यह संभावित रूप से अधिक देशों में बैंकों को निशाने पर ले सकता है. गौरतलब है कि थ्रेटफैब्रिक ने कथित तौर पर ऐप को Google को संकेत  दिया है और इसे एंड्रॉइड प्ले स्टोर से हटाने का सुझाव दिया है.

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki ला रही है अपनी नई Baleno 2022, इन शानदार फीचर्स से है लैस

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स बैंकिंग फ्रॉड