Auto Tips: सेकेंड हैंड CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें ये बातें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 24, 2022, 06:02 PM IST

Things to keep in mind while purchasing second hand CNG fitted Cars

सेकेंड हैंड कार के साथ सीएनजी सेटअप फिट करवाने या सेकेंड हैंड सीएनजी कार खरीदने पर कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. 

डीएनए हिंदी: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें धीरे-धीरे लोगों को CNG की तरफ बढ़ावा दे रही हैं. पिछले कुछ सालों में CNG गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में कई लोग नई सीएनजी का खरीदने या सेकेंड हैंड कार खरीदकर सीएनजी लगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अब नई गाड़ी खरीदना तो सेफ ऑप्शन है लेकिन सेकेंड हैंड कार के साथ सीएनजी सेटअप फिट करवाने या सेकेंड हैंड सीएनजी कार खरीदने पर कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. 

फैक्ट्री फिटेड CNG कार खरीदना ज्यादा जरूरी

आप भी अगर इन दिनों सेकेंड हैंड CNG कार खरीदने का मन बना रहे हैं या यूज्ड सीएनजी कार चला रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहली बात तो यह है कि कोशिश करें कि आप फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार ही खरीदें. क्योंकि कंपनियां अपनी CNG कारों की सेफ्टी पर खास जोर देती हैं और उन्हें इंजन के साथ ऐसे फाइन ट्यून करती हैं कि इंजन की सेहत भी सही रहती है और लोगों को अच्छी माइलेज के साथ ही सुरक्षा भी मिलती है. 

समय-समय पर CNG किट करवाते रहें चेक

अगर आपने सेकेंड हैंड सीएनजी कार खरीदी है या पहले से ही यूज्ड सीएनजी कार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको समय-समय पर आफ्टर मार्केट सीएनजी किट को चेक करवाते रहना चाहिए. यह चेक इसलिए किया जाता है कि कहीं से गैस लीक तो नहीं हो रही या सिलेंडर की क्वॉलिटी से तो समझौता नहीं हो रहा. 

इस दौरान होते हैं अधिकतर हादसे

पिछले कुछ सालों में ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें कार की सीएनजी किट में ब्लास्ट के बारे में बताया गया है. अधिकतर ब्लास्ट गैस रीफ्यूलिंग के समय होते हैं इसीलिए आपने गौर किया होगा कि सिलेंडर भरते समय पंप वाले लोग सभी को कार से उतरने के लिए कहते हैं. 

सिलेंडर भरवाते समय इन बातों का रखें ख्याल 

CNG की कार में गैस रीफ्यूलिंग के समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना होत है. जब भी आप गैस भरवाने CNG स्टेशन पर जाते हैं तो कार से उतरकर कुछ दूर चले जाएं. आप गैस रीफ्यूलिंग के वक्त कार में बिल्कुल न बैठें. इसके अलावा जब भी मौका मिले तो सीएनजी सिलेंडर चेक करवा लें कि कहीं लीकेज तो नहीं है. इन सबके साथ एक और जरूरी बात कि आफ्टर मार्केट सीएनजी किट अपनी कार में लगवाते समय क्वालिटी का ध्यान रखें और सस्ते के चक्कर में घटिया सीएनजी किट न लगवाएं.

ये भी पढ़ें:

1- Delhi में अब एक निश्चित लेन में चलेंगे भारी वाहन, नियमों के उल्लंघन पर लगेगा तगड़ा जुर्माना

2- बाइक रेसर Marc Marquez की बाइक का भयानक एक्सीडेंट लेकिन फिर जो हुआ वह चमत्कार से कम नहीं!

ऑटो