10 महीने में बिकीं 9 हजार से ज्यादा Tata Nexon EV, इलेक्ट्रिक व्हीकल में बढ़ा भारतीयों का रुझान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 30, 2022, 01:35 PM IST

साल 2021 में टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की करीब 13,500 यूनिट बिकी हैं. यह संकेत है कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है.

डीएनए हिंदी: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच देश में Electric Vehicle के लिए लोगों में रुझान बढ़ा है. दोपहिया से लेकर कारों और बसों तक में इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इस प्रोत्साहन का सकारात्मक संकेत Tata Nexon की बिक्री में भी देखने को मिल रहा है और कंपनी ने बताया कि 2021 में नेक्सॉन ईवी के 13,500 यूनिट बिके हैं.

दस महीने में बिके 9 हजार से ज्यादा यूनिट

इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में Tata ने Nexon के जरिए कदम रखा था और मार्केट में कम प्रतिस्पर्धा न होने के चलते कंपनी को इसका फायदा मिलता दिख रहा है. टाटा ने अप्रैल 2021 में बताया था कि नेकसॉन के अप्रैल तक करीब 4000 यूनिट बिके थे लेकिन अब पूरे वर्ष के आंकड़े को देखें तो दिलचस्प बात यह है कि 10 महीने में कंपनी ने Nexon की 9 हजार से ज्यादा यूनिट बेची हैं. 

लोगों की पसंदीदा EV

देश में अभी Tata Nexon EV भारत में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है जिसकी सेल दर औसतन एक महीने में लगभग 1000 यूनिट हैं. यह निजी कार खरीदारों के लिए घरेलू वाहन निर्माता द्वारा लॉन्च किया गया पहला इलेक्ट्रिक वाहन थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. Tigor लॉन्च होने से पहले लंबे समय तक निजी कार खरीदारों के लिए Nexon सबसे सस्ती ईवी थी. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शो रूम कीमत करीब 14.29 लाख से 16.90 लाख रुपये तक है. 

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki ला रही है अपनी नई Electric SUV Car, इन शानदार फीचर्स से है लैस

Tata Nexon EV एक एसी मोटर से पावर जनरेट करती है जिसे 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इलेक्ट्रिक मोटर को 127 bhp और 245 nm peak टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है. टाटा नेक्सॉन ईवी के साथ 3.3 kW का ऑनबोर्ड चार्जर प्रदान करता है जो आठ घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है. इस बीच 25 kW DC फास्ट चार्जर वाहन को 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत से चार्ज कर देगा. वहीं कार की अधिकम रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक जा सकती है. 

यह भी पढ़ें- क्यों भारतीय बाजार के लिए मुफीद लग रहे हैं Electric Vehicle? यह है Nissan का प्लान

आने वाले हैं नए प्लेयर्स

गौरतलब है कि Nexon की इसी सफलता के चलते अब अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने की प्लानिंग की है जिसमें Honda, Maruti Suzuki, और Hyundai और महिंद्रा भी शामिल हैं. वहीं चार पहिया से ज्यादा लोकप्रियता दोपहिया वाहनों की है जिसमें Ola का स्कूटर काफी लोकप्रिय हो रहा है और बजाज से लेकर LML तक भारत में जल्द ही  नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक लॉन्च करने की होड़ में जुट गए हैं.

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट