प्लेन से टकरा गई Tesla की कार, वीडियो Viral

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 23, 2022, 09:29 PM IST

वीडियो को लगभग 30 लाख बार देखा जा चुका है.

ऑटोपायलट पर चल रही टेस्ला को लाखों की कीमत के एक निजी जेट से टकराते हुए

डीएनए हिंदी: टेस्ला की कारें भले ही ​विख्यात हों लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई बार इनके दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें सामने आती हैं. हाल ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने Tesla की कारों पर बड़ा सवाल उठाया है. ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में टेस्ला को एक जेट से टकराते हुए दिखाया गया है. 

एक एविएशन ट्रेड शो में लिए गए फुटेज में ऑटोपायलट पर चल रही टेस्ला को लाखों की कीमत के एक निजी जेट से टकराते हुए देखा गया. वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया था. तब से यह आग की तरह फैल गया है. इसे पोस्ट करने के बाद लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो पोस्ट करने वाले Reddit यूजर ने कहा कि दुर्घटना वाशिंगटन के स्पोकेन में विमान निर्माता सिरस द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम में हुई. 

'स्मार्ट समन' सुविधा
मोबाइल फोन में कैद वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कार ओनर की ओर से दिए गए निर्देश के बाद यह सिरस विजन जेट से जा टकराई. कार ओनर टेस्ला में 'स्मार्ट समन' सुविधा का उपयोग कर रहा था जो टेस्ला मालिकों को अपने स्मार्टफोन और जीपीएस नेविगेशन का उपयोग कर पसंद के स्थान पर ले जाने की अनुमति देता है. टेस्ला का दावा है कि इस सुविधा का उपयोग करने वाली कारें तमाम बाधाओं को पार करने और जरूरत पड़ने पर रुक सकती हैं लेकिन इस Reddit वीडियो में ऐसा दिखाई नहीं दिया. 

काम की बात: क्या है नया Smartphone खरीदने का सही समय, ये 7 प्वॉइंट्स हमेशा रखें याद

वीडियो ने ट्विटर पर भी अपनी जगह बना ली है, जहां इसे लगभग 30 लाख बार देखा जा चुका है. यह कार को खड़े प्लेन की टेल टकराते हुए दिखाता है और रुकने से पहले उसे टरमैक को चालू कर देता है. सम्मन फीचर टेस्ला के फुल सेल्फ-ड्राइविंग सूट का हिस्सा है. इसे 2019 में रोल आउट किया गया था लेकिन फीचर का उपयोग करने वाले कई वाहन कथित तौर पर दुर्घटनाओं का शिकार होते रहे हैं. 
 

ये भी पढ़ें- Twitter पर आने वाला है यह बेहतरीन फीचर, कंपनी ने दी अहम जानकारी 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

टेस्ला कार टेक ऑटो Tesla