डीएनए हिंदी: स्क्रैपिंग पॉलिसी (Scrapping Policy Details) और बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी (Battery Swapping Policy) पर आज अहम बैठक होगी. यह एक इंटर- डिपार्टमेंटल (Inter Departmental Meeting) बैठक होगी जिसमें नीति आयोग, वित्त मंत्रालय, वाणिज्य, सड़क परिवहन, भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में स्क्रैप पॉलिसी के विस्तार को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा इसमें ऑटो, स्टील के सभी स्क्रैप पॉलिसी शामिल हैं. इसमें कपड़ा, रेल, शिपिंग, Mines समेत अन्य उद्योगों को शामिल करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रेजेंटेशन दी जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक नीति आयोग बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी (Battery Swapping Policy) पर विस्तार से जानकारी देगा. साथ ही इस बैठक में सड़क परिवहन मंत्रालय भी प्रेजेंटेशन देगा जिसमें मंत्रालय सड़कों के डिज़ाइन, और EV इंफ्रा पर बात करेगी. इसके अलावा समान battery, एक जैसी डिज़ाइन के साथ गाड़ियों के मूलभूत डिज़ाइन में भी बदलाव का सुझाव रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Hyundai Controversy: होंडा और मारुती सुजुकी ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पोस्ट को बताया अनधिकृत