डीएनए हिंदी: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अब लोगों का रुझान ईवी की ओर बढ़ रहा है. कई लोग अब अपनी पेट्रोल या डीजल कार से इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर स्विच करने पर विचार कर रहे हैं. इसका कारण यह है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को चलाने में डीजल-पेट्रोल वाले वाहनों की तुलना में कम खर्च आता है. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि ईवी की कीमतें काफी ज्यादा हैं लेकिन अब इस मुश्किल को भी हल किया जा सकता है.
ईवी की खरीद पर फायदा
दरअसल, आयकर विभाग ने इलेक्टिक व्हीकल की परिभाषा दी है. विभाग के अनुसार "इलेक्ट्रिक व्हीकल” ऐसा व्हीकल है जो विशेष रूप से एक इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होता है जिसकी संकर्षण ऊर्जा (Traction energy) व्हीकल में विशेष रूप से स्थापित ट्रैक्शन बैटरी सप्लाई करती है. ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कई बैंक आकर्षक दरों पर लोन दे रहे हैं.
लोन दे रहे हैं ये बैंक
पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए देश में सर्वप्रथम ग्रीन कार लोन (Electric Vehicle) लॉन्च किया था. इसमें ब्याज दर मौजूदा व्हीकल लोन स्कीम की दर से 20 बेसिक पांइट कम है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, चुनिंदा मॉडलों पर ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी से लेकर 100 फीसदी लोन मिलेगा. ग्रीन कार लोन की ब्याज दरें 7.05 फीसदी से लेकर 7.75% तक है.
इसके अलावा यूनियन बैंक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए आकर्षक ब्याज दर पर लोन दे रहा है. वहीं, एक्सिस बैंक सैलरीड पर्सन और निजी व्यवसाय चलाने वाले कस्टमर्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल के रोड कीमत का 85 फीसदी तक कर्ज दे रहा है. नए इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर खरीदने के लिए आप 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं, जबकि कार के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है. नए इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर के कर्ज को आप 84 महीने में चुका सकते हैं, जबकि नए इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर के लिए इसकी सीमा 36 महीने से लेकर 60 महीने तक है.
Indian Railways यात्रियों के लिए कर सकता है बड़ा फैसला, इन्हें मिल सकती है किराए में छूट
क्या है लोन की योग्यता
जानकारी के मुताबिक भारत का स्थायी निवासी या अप्रवासी भारतीय (NRI) लोन ले सकते हैं. इसके अलावा कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकमत 75 वर्ष हो. ऐसे व्यक्ति जो 60 वर्ष आयु के बाद भी आय का नियमित स्रोत रखते हैं. आप व्यक्तिगत या अन्य पात्र व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से कर्ज ले सकते हैं. अधिकतम 3 आवेदकों की सीमा तय की गई है. खास बात यह है कि ईवी की खरीद पर आप 1.5 लाख का टैक्स बचा सकते हैं.
Pakistan में गैस सप्लाई ठप, रमजान में महंगा खाना खरीदने को मजबूर हुए लोग
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.