यूजर्स की सुरक्षा में लगा रहे थे घात, Google ने ऐप्स को किया बैन

नेहा दुबे | Updated:Apr 16, 2022, 07:08 PM IST

गूगल प्लेस्टोर

अक्सर हम किसी नए ऐप को बिना सोचे समझे डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन कई ये हमारी सुरक्षा में घात भी लगा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: Google अक्सर अपने यूजर्स के लिए कोई ना कोई नया फीचर लेकर आता रहता है. साथ ही यूजर्स की सेफ्टी का भी खास ध्यान रखता है जिससे उनके साथ कोई जोखिम भरी घटना ना हो. हाल ही में Google ने अपने Play Store पर मौजूद कई ऐप्स को हटा दिया. दरअसल यह ऐप्स चोरी-चुपके ग्राहकों के फोन नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां इकट्ठी कर रहे थे. इस बैन हुए एप्स में ‘मुस्लिम प्रेयर ऐप’ भी शामिल है. इस एप को एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया गया था. हालांकि इसी तरह एक स्कैनिंग ऐप और एक हाईवे स्पीड ट्रैप डिटेक्शन ऐप भी पाया गया जो यूजर्स की जानकारियां चुरा रहे थे.

10 ऐप को किया बैन 

इस बारे में वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal -WSJ) की एक रिपोर्ट बताती है कि गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 10 ऐप को बैन कर दिया है. इन ऐप्स पर डेटा चोरी करने का आरोप है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जो यूजर्स इन ऐप्स को डाउनलोड करते थे उनकी पर्सनल डेटा चोरी करके हैकर्स को मुहैया कराई जा रही थी. इस लिहाज से ये बिलकुल भी सुरक्षित नहीं थे.

इस तरह डेटा चुराते थे

बैन हुए ऐप्स यूजर्स की सही लोकेशन की जानकारी, ईमेल, फोन नंबर, आस-पास की डिवाइस, पासवर्ड और अन्य जानकारियां इकट्ठी कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक हैकर्स कट एंड पेस्ट का इस्तेमाल करके इन ऐप्स के जरिए साझा की गई जानकारियों को चुराते थे. यूजर अपने फोन पर जो कोई भी एक्टिविटी करता था हैकर बड़ी आसानी से उन एक्टिविटीज पर नजर रख रहे थे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये ऐप WhatsApp में डाउनलोड की गई फाइल को भी जालसाजी करने वालों तक पहुंचाते थे.

यहां हम उन 10 ऐप्स की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें गूगल ने हाल ही में बैन किया है.


गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
PNB में निकली 12वीं पास लोगों के लिए नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

Google Google Play Store प्ले store