Twitter के नए सीईओ की खोज शुरू, क्या हटाए जाएंगे पराग अग्रवाल?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 02, 2022, 06:58 PM IST

ट्विटर का अधिग्रहण पूरा होने के बाद पराग अग्रवाल को पद से हटाया जा सकता है.  

Musk ने कहा था कि उन्हें कंपनी के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है.

डीएनए हिंदी: ट्विटर का अधिग्रहण होने में अभी समय है लेकिन इसके नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने कंपनी में बदलाव की तैयारी कर ली है. अब खबर है कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को हटाया जा सकता है. पराग अग्रवाल को नवंबर में ट्विटर का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्र के हवाले से बताया है कि एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के लिए एक नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पर विचार करना शुरू कर दिया है. उनके लाइनअप में किसी का नाम है जो 44 बिलियन डॉलर की बिक्री पूरी होने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल की जगह लेंगे. 

क्या है मस्क का प्लान? 
मस्क ने पिछले महीने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर से कहा था कि उन्हें सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है. हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि जब तक कंपनी की बिक्री पूरी नहीं हो जाती तब तक पराग अपनी भूमिका में बने रहेंगे. समाचार एजेंसी ने बताया कि जिस स्रोत ने रॉयटर्स को मस्क की योजनाओं के बारे में बताया, उसने रिप्लेसमेंट के नाम का बताने से इंकार कर दिया. 

यह भी पढ़ें: IIT से पढ़े बगैर ही बने ये टॉप टेक कंपनी के लीडर, पढ़ें ऐसे सफल युवाओं की कहानियां
 

रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, अग्रवाल को सोशल मीडिया कंपनी में नियंत्रण में बदलाव के 12 महीनों के भीतर 42 मिलियन यूएस डॉलर मिलने का अनुमान है. हालांकि अग्रवाल कंपनी में अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए हैं. 

कर्मचारियों को हो रही है चिंता 
हाल ही ट्विटर के कर्मचारियों की ​मीटिंग हुई जिसमें अधिकारियों ने कहा कि कंपनी रोजाना कर्मचारियों की निगरानी करेगी लेकिन यह जल्द ही बताना होगा कि मस्क के साथ बायआउट सौदा स्टाफ के रिटेंशन को कैसे प्रभावित करेगा. एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि मस्क नौकरी में कटौती पर तब तक निर्णय नहीं लेंगे जब तक कि वह पूरी तरह से ट्विटर के मालिक नहीं बन जाते. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने सिर्फ़ 14 साल की उम्र में अपनी मां को दी थी शेयर खरीदने की सलाह, आज भी बढ़ रहे शेयर के दाम

मस्क के सौदे ने ट्विटर के कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है. एक कर्मचारी ने मीटिंग के दौरान पूछा कि क्या सौदे के बाद कई कर्मचारियों के पास नौकरी नहीं होगी? अग्रवाल ने इसपर जवाब दिया कि ट्विटर ने हमेशा अपने कर्मचारियों की परवाह की है और आगे भी करता रहेगा. बैठक के दौरान, अग्रवाल ने कर्मचारियों से भविष्य में नए नेतृत्व में बदलाव की उम्मीद करने की बात कही.  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

twitter Twitter CEO Elon Musk parag agrawal