क्यों एक हफ्ते में दूसरी बार Twitter का सर्वर हुआ डाउन?

| Updated: Feb 18, 2022, 10:41 AM IST

Twitter (Representative Image)

एक हफ्ते में दूसरी बार गुरुवार को ट्विटर डाउन हो गया. रात 9 बजकर 42 मिनट पर ट्विटर का सर्वर दुनियाभर में डाउन रहा.

डीएनए हिंदी: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का सर्वर के एक बार फिर डाउन होने की खबर आई है. एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ जब ट्विटर का सर्वर डाउन हुआ है. यूजर्स को ट्विटर ऑपरेट करने में मुश्किलें आईं. जब यूजर ट्विटर को खोलने की कोशिश कर रहे थे तब पेज पर समथिंग वेंट रॉन्ग (Something Went Wrong) लिखा हुआ आ रहा था.

ट्विटर का सर्वर एक हफ्ते में गुरुवार दूसरी बार डाउन हुआ है. इससे पहले 11 फरवरी को भी ट्विटर का सर्वर करीब एक घंटे तक डाउन रहा था. तब ट्विटर ने आधिकारिक बयान जारी करके इसकी वजह टेक्निकल ग्लिच बताई थी. हालांकि कुछ देर बाद एक बार फिर से ट्विटर की सेवाएं री-स्टोर हो गईं. 

भारत में 3,500 करोड़ का निवेश करेगी Vivo, नोएडा में लगेगा नया प्लांट
 
क्यों हो रहा है ट्विटर का सर्वर डाउन?

साइबर एंड तकनीकी विशेषज्ञ अमित दुबे के मुताबिक ट्विटर का एक ही हफ्ते में दूसरी बार सर्वर डाउन होना ट्विटर के लिए बड़ी मुश्किल है. ट्विटर इस समय अवेलेबिलिटी की समस्या से जूझ रहा है जिससे उसे खुद को ठीक करने की जरूरत है. अमित दुबे के मुताबिक जिस तरह से लगातार ट्विटर का सर्वर डाउन हो रहा है उससे लग रहा है इसका मूल कारण हैकिंग एटेम्पट है.

Cryptocurrency: 2022 में यह क्रिप्टो करवा सकता है मुनाफा, पढ़िए यहां

अमित दुबे के मुताबिक अगर ट्विटर को सच में समस्या का पता होता तो 6 दिन के अंदर दूसरी बार ट्विटर डाउन नही होता. अमित दुबे ने कहा है कि कोई भी हैकर किसी भी वेबसाइट को तीन तरह से टारगेट करता है जिसे CIA कहते हैं. क्रेडिबिलिटी, इंटीग्रिटी और अवेलेबिलिटी. ऐसे में ट्विटर इस समय अवैलिबिलिटी के मुद्दे को झेल रहा है.

नहीं होगा डाटा चोरी!

हालांकि अमित दुबे ने लोगों को आश्वस्त किया कि लोगों का डाटा तो नही चोरी होगा और वो सुरक्षित है क्योंकि यह क्रेडिबिलिटी या इंटीग्रिटी टारगेट नहीं है. लेकिन ट्विटर को जरूरत है कि इस अवैलिबिलिटी के मुद्दे से भी पार पाए. 

और भी पढ़ें-
Smart Tricks: जानिए कैसे Sim Card से बढ़ जाएगी आपके स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड
Internet स्पीड से परेशान हैं भारतीय यूजर्स, पढ़ाई से लेकर Work From Home होता है बाधित

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.