Twitter का सर्वर हुआ डाउन, 1 घंटे तक यूजर्स परेशान 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Feb 12, 2022, 12:07 AM IST

twitter

इसमें यह एरर मैसेज भी आया- Something went wrong. Try reloading

डीएनए हिंदी: भारत, अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर का सर्वर डाउन हो गया. भारत में रात 10:30 बजे से ट्विटर डाउन होना शुरू हो गया. इससे यूजर्स को ट्वीट करने में दिक्कत आईं. भारत में करीब 1 घंटे ट्विटर डाउन रहा इसके बाद यह ठीक हो गया. 

डाउनडेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, ट्विटर पर तकनीकी समस्या के बारे में लोगों ने रिपोर्ट करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि ट्वीट लोड नहीं हो रहे थे. इसमें यह एरर मैसेज भी आया- Something went wrong. Try reloading

ट्विटर के साथ डाउनडेक्टर को रिपोर्ट की गई 52% समस्याएं इसकी वेबसाइट से संबंधित थीं जबकि 39% एप और 9% सर्वर संबंधी थी. 

इन तकनीकी समस्याओं के बाद आधिकारिक ट्विटर सपोर्ट अकाउंट से पोस्ट किया "हमने एक टेक्नीकल बग को ठीक कर दिया है जो टाइमलाइन को लोड होने और ट्वीट्स को पोस्ट होने से रोक रहा था. चीजें अब ठीक हो रही हैं. रुकावट के लिए क्षमा करें!" downdetector.com पर 48,000 से अधिक ट्विटर डाउन रिपोर्ट दर्ज हुई हैं. यूके में ट्विटर डाउन की रिपोर्ट शाम लगभग 5 बजे से आने लगीं थी.