UPI Server Down, यूजर्स ने ट्विटर पर लगा दी Apps की क्लास 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 24, 2022, 10:01 PM IST

फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे प्रमुख यूपीआई एप के माध्यम से लेनदेन नहीं हो रहा है.

डीएनए हिंदी: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सर्वर रविवार रात अचानक बंद हो गया. यह लगभग एक घंटे से अधिक समय से बंद है. जिससे देशभर में पेमेंट्स में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे प्रमुख यूपीआई एप के माध्यम से लेनदेन नहीं हो रहा है. इसकी शिकायत करने के लिए यूजर्स ने ट्विटर का सहारा लिया. यूजर्स ने फेल्ड ट्रांजेक्शन और लॉन्ग प्रॉसेसिंग टाइ​म की शिकायत की है. 

साल में दूसरी बार डाउन
यह पहला मौका नहीं है यूपीआई को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो. साल में यह दूसरी बार है जब यूपीआई सर्वर डाउन हुआ है, आखिरी बार 9 जनवरी को सर्वर में परेशानी आई थी. हालांकि एनपीसीआई की ओर से अभी तक औपचारिक ट्वीट या बयान जारी नहीं किया है. UPI के जरिए लगभग 60 प्रतिशत रिटेल ट्रांजेक्शन होते हैं. 

प्लेन से टकरा गई Tesla की कार, वीडियो Viral
 

जिनमें से ज्यादातर कम पैसे वाले लेनदेन होते हैं. 100 रुपये से कम के लेन-देन में UPI वॉल्यूम का 75 प्रतिशत हिस्सा होता है. अकेले मार्च महीने में UPI ने 9.60 लाख करोड़ रुपये के 540 करोड़ ट्रांजेक्शन दर्ज किए. इस बीच, एनपीसीआई बैंक और इन-हाउस सर्वर पर लोड को कम करने के लिए ऑफलाइन मोड में पेमेंट्स के तरीकों पर काम कर रहा है.  

इन नए फीचर्स से WhatsApp पर मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी, जबरदस्त होगा चैटिंग एक्सपीरियंस 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यूपीआई यूपीआई सर्वर डाउन डिजिटल पेमेंट