डीएनए हिंदी: DigiLocker के बारे में अमूमन ज्यादातर लोग जानते होंगे. अगर आज नहीं जानते तो बता दें कि डिजीलॉकर एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है. इसमें जरूरी दस्तावेजों को लॉक किया जाता है. इसमें Digital India Corporation (DIC) के तहत Ministry of Electronics & IT (MeitY) द्वारा दस्तावेज जारी किए जाते हैं.पहचान पत्र के नाम पर यह आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करता है और फिर आप अपने डाक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्म में सिक्योर करके कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि ऐसे समय में आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का होना बेहद जरूरी है. बता दें कि ये डिजीटल डाक्यूमेंट्स ओरिजनल की तरह ही माने जाते हैं और इनको रेलवे, ट्रैफिक पुलिस और पासपोर्ट सर्विसेज में भी स्वीकृति दी गई है. आइए जानते हैं कि आप डीजीलॉकर में कैसे अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं.
कौन से डाक्यूमेंट्स कर सकते हैं लॉक
डीजीलॉकर में सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी किए गये डाक्यूमेंट्स से लेकर आपके अपने डाक्यूमेंट्स तक शामिल हैं. बता दें कि सरकारी एजेंसियों कि तरफ से जारी किए गए डाक्यूमेंट्स issued documents section में URLs की तरह रखे हुए होते हैं. वहीं uploaded documents वे डॉक्यूमेंट होते हैं जिन्हें यूजर अपलोड करता है. इसमें 10MB साइज़ तक की pdf, .jpeg, और .png फाइल शामिल हैं.
ATM PIN में क्यों होते हैं केवल चार अंक, समझिए क्या है इसकी असल वजह
DigiLocker में कैसे अपलोड करें डाक्यूमेंट्स
- सबसे पहले DigiLocker Website पर जाएं और दाहिनी तरफ कार्नर में sign up पर क्लिक करें.
- अब आपसे आपकी पूरी जानकारी मांगी जाएगी.
- मांगी गई जानकारी को भरने के बाद आपको 6 अंकों का पिन सेट करना होगा जो कि आपका पासवर्ड होगा. अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
- अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा. OTP को डालने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आप अपना user name भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
- अब आप DigiLocker homepage पर जाने के बाद बाईं तरफ पर दिए गए Uploaded Documents पर क्लिक करें.
- यहां आप अपना Upload पर क्लिक करें.
- अब आप जो भी फाइल अपलोड करना चाहते हैं उन्हें कंप्यूटर से सेलेक्ट करें और फिर open पर क्लिक करें.
- अब आप ये फाइल Uploaded Documents section में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Profit in Corona Time: इन सेक्टर्स को हुआ बड़ा मुनाफा, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.