DigiLocker में डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है बेहद आसान, अपनाएं ये तरीका

नेहा दुबे | Updated:May 28, 2022, 03:35 PM IST

डिजीलॉकर

अगर आपको अपने डाक्यूमेंट्स के खोने का डर होता है तो यहां हम एक बेहद ही आसान और सुरक्षित लॉकर के बारे में बता रहे हैं.

डीएनए हिंदी: DigiLocker के बारे में अमूमन ज्यादातर लोग जानते होंगे. अगर आज नहीं जानते तो बता दें कि डिजीलॉकर एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है. इसमें जरूरी दस्तावेजों को लॉक किया जाता है. इसमें Digital India Corporation (DIC) के तहत Ministry of Electronics & IT (MeitY) द्वारा दस्तावेज जारी किए जाते हैं.पहचान पत्र के नाम पर यह आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करता है और फिर आप अपने डाक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्म में सिक्योर करके कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि ऐसे समय में आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का होना बेहद जरूरी है. बता दें कि ये डिजीटल डाक्यूमेंट्स ओरिजनल की तरह ही माने जाते हैं और इनको रेलवे, ट्रैफिक पुलिस और पासपोर्ट सर्विसेज में भी स्वीकृति दी गई है. आइए जानते हैं कि आप डीजीलॉकर में कैसे अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं.

कौन से डाक्यूमेंट्स कर सकते हैं लॉक

डीजीलॉकर में सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी किए गये डाक्यूमेंट्स से लेकर आपके अपने डाक्यूमेंट्स तक शामिल हैं. बता दें कि सरकारी एजेंसियों कि तरफ से जारी किए गए डाक्यूमेंट्स issued documents section में URLs की तरह रखे हुए होते हैं. वहीं uploaded documents वे डॉक्यूमेंट होते हैं जिन्हें यूजर अपलोड करता है. इसमें 10MB साइज़ तक की pdf, .jpeg, और .png फाइल शामिल हैं.

ATM PIN में क्यों होते हैं केवल चार अंक, समझिए क्या है इसकी असल वजह

DigiLocker में कैसे अपलोड करें डाक्यूमेंट्स


यह भी पढ़ें:  Profit in Corona Time: इन सेक्टर्स को हुआ बड़ा मुनाफा, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

DigiLocker Google Digital India Corporation Ministry of Electronics & IT information technology