भारत में जल्द आ रहा वीवो इलेक्ट्रिक व्हीकल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 06, 2021, 06:30 PM IST

ओला के बाद अब वीवो भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी में है. जो कि स्मार्ट फीचर्स से लैस है.

डीएनए हिंदी: भारत में कई पॉपुलर टेक कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बाज़ार में उतार रही हैं. जहां अभी कुछ दिनों पहले ओला ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं अब वीवो भी इस सेगमेंट में एंट्री लेता हुआ नज़र आ रहा है. जानकारी के लिए बता दें स्मार्टफोन बनाने वाली कई दिग्गज कंपनियां जैसे कि OnePlus, Realme और Oppo ने भी ईवी सेगमेंट में ट्रेडमार्क कराने के लिए अप्लाई कर दिया है. अब आने वाले समय में वीवो भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है वीवो ने क्लास 12 कैटिगरी में ट्रेडमार्क के लिए एप्लीकेशन डाला है.

इन फीचर्स से लैस है वीवो इलेक्ट्रिक व्हीकल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगे. जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री, वॉयस कमांड समेत अन्य खूबियां होंगी. अभी तक इसकी कीमत के बारे में किसी भी तरीके का आधिकारिक बयान नही आया है.

वीवो का क्लास 12 कैटिगरी में ट्रेडमार्क

क्लास 12 कैटिगरी में इलेक्ट्रिक व्हीकल, कार, मोटरसाइकिल, ऑटोनोमस कार, सेल्फ बैलेंसिंग वीइकल्स, वाटर वीइकल आदि शामिल हैं. हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि भारत में वीवो की इलेक्ट्रिक व्हीकल धमाल मचा सकती है.

 

वीवो इलेक्ट्रिक व्हीकल इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक स्कूटर