डीएनए हिंदी: अक्सर आप जब किसी नई वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपके सामने Accept Cookies का एक ऑप्शन आता है. आप भी जल्दबाजी में बिना सोचे हां का बटन दबा देते हैं. हालांकि आपके मन में कई बार यह सवाल भी आया होगा कि आखिर कुकीज क्या है और क्यों यह ऑप्शन आपको हर वेबसाइट पर देखने को मिल जाता है?
क्या है Internet Cookies?
दरअसल इंटरनेट कुकीज एक टेक्स्ट फाइल होती है जिनमें आपके बारे में कुछ डेटा दिया गया होता है. इस डेटा का इस्तेमाल आपके कंप्यूटर की पहचान करने के लिए किया जाता है. कुकीज किसी वेबसाइट को बताती हैं कि पिछली बार जब आप इस साइट पर आए थे तो आपने क्या पढ़ा, देखा या खोजा था. इसके बाद जब भी आप उस वेबसाइट पर वापस जाएंगे तो यह आपको एक विशेष आईडी से पहचान लेता है और आपसे संबंधित जानकारी दिखाने लगता है.
आसान भाषा में समझने के लिए मान लीजिए कि आपको 5000 की रेंज वाली एक स्मार्ट वॉच चाहिए. इसके लिए आप एक संबंधित ऐप पर गए. वहां जाकर आपने ऐसी कई स्मार्ट वॉच सर्च की और फिर वेबसाइट बंद कर दी. अगली बार जब भी आप इस वेबसाइट पर लौटेंगे तो हो सकता है कि यहां आपको इसी रेंज वाली स्मार्ट वॉच दिखाई जाए या उनसे जुड़ा विज्ञापन आपके सामने आ जाए.
हालांकि कई बार बड़े स्तर पर इसका इस्तेमाल गलत तरीके से भी किया जाता है. इसी क्रम में हाल ही में फ्रांस की सरकार ने गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) को कुकीज के गलत इस्तेमाल को लेकर 1700 करोड़ का जुर्माना लगाया है.
फ्रांस के डेटा प्राइवेसी वॉचडॉग- नेशनल कमिशन फॉर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड फ्रीडम (CNIL) ने कहा कि दोनों कंपनियां इंटरनेट यूजर्स के लिए ऑनलाइन ट्रैकर्स को मना करना मुश्किल बना रही हैं.
CNIL ने अपने बयान में कहा कि उसने पाया है कि इन टेक जाइंट ने कुकीज को तुरंत स्वीकार करने की अनुमति देने के लिए एक वर्चुअल बटन दिया था लेकिन उन्हें आसानी से मना करने के लिए ऐसा कुछ नहीं था. यानी जब आप कुकीज को स्वीकार करते हैं तो यह सिर्फ एक क्लिक में हो जाता है, वहीं जब इसे अस्वीकार करना हो तो ये उतना आसान नहीं होता है.
क्या हैं इसके नुकसान?
बता दें कि कुकीज अपने आप में खतरनाक नहीं हैं लेकिन अगर कोई आपके पीसी को हैक कर ले तो वो आपकी कुकीज से आपके ब्राउजिंग हिस्ट्री और अन्य संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकता है जो कि सिक्योरिटी के लिए बहुत ही खतरनाक है. ऐसे में जरूरी है कि आप इसे समय समय पर क्लियर करते रहें.
ऐसे करें Cookies क्लियर
- कुकीज क्लियर करने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर को ओपन करें.
- यहां ब्राउजर की Settings पर जाएं.
- इसके बाद Privacy and security के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको Clear Browsing Data पर जाना होगा.
- Cookies and Other site Data को सिलेक्ट करें.
- अब टाइम रेंज (जैसे- पिछले एक घंटे की, एक हफ्ते की, या आज तक की सभी) तय करें और Clear Data पर क्लिक कर दें.
इस तरह आपकी Cookies पूरी तरह से क्लियर हो जाएंगी.