WhatsApp Down: पूरी दुनिया में WhatsApp की सर्विस ठप, ना मैसेज मिल रहे और ना हो रहे हैं सेंड

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Apr 04, 2024, 12:49 AM IST

Representative Image

WhatsApp Down: डिजिटल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप की सेवा अचानक पूरी दुनिया में डाउन हो गई है. कुछ यूजर्स को मैसेज मिल रहे हैं, जबकि कुछ ने मैसेज नहीं मिलने की शिकायत की है.

WhatsApp Down: आम आदमी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई डिजिटल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप की सेवाएं बुधवार रात को अचानक पूरी दुनिया में डाउन हो गई हैं. सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर्स ने मैसेज सेंड और रिसीव नहीं होने की शिकायत की है. फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा की पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की सेवा में दिक्कत रात 11.45 बजे शुरू हुईं. हालांकि बहुत सारे यूजर्स ने मैसेज मिलने और सेंड होने में कोई दिक्कत नहीं होने की भी बात कही है. इससे माना जा रहा है कि कुछ यूजर्स के लिए सेवाओं में दिक्कत पैदा हुई है और कुछ के लिए यह सही तरह से चल रहा है. वेब वर्ल्ड में होने वाली परेशानियों को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट Downdetector ने भी व्हाट्सऐप की सेवाओं में दिक्कत होने की पुष्टि की है. Downdetector ने एक ग्राफ भी जारी किया है, जिसमें व्हाट्सएप की सर्विस में दिक्कत आने के कारण लगातार प्रयास करने वाले यूजर्स की संख्या में अचानक बेहद बढ़ोतरी दिखाई दी है.

करीब 30 मिनट तक ठप रही सर्विस

व्हाट्सएप की सर्विस ठप होने से करीब 30 मिनट तक हड़कंप जैसी स्थिति मची रही. लोग एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर इसके बारे में पूछते रहे. करीब 30 मिनट तक सेवा ठप रहने के बाद फिर से सामान्य तरीके से चालू हो गई. इसके बाद अचानक व्हाट्सएप का ट्रैफिक बेहद बढ़ गया, क्योंकि लोगों की तरफ से भेजे गए मैसेज सर्विस ठीक होते ही तेजी से डिलीवर होने लगे.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पोस्ट किए फनी मैसेज

व्हाट्सएप की सेवाएं डाउन होने के बाद एकतरफ तो सोशल मीडिया पर लोग एक-दूसरे से इसे कंफर्म करते रहे. दूसरी तरफ, बहुत सारे लोगों ने इस स्थिति के मजे भी लिए. ऐसे लोगों ने व्हाट्सएप सर्विस को लेकर तमाम तरह के फनी मीम पोस्ट किए.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.