WhatsApp Call Scam: वाट्सऐप पर गुमनाम विदेशी कॉल्स और मैसेज पर गृहमंत्रालय अलर्ट, फाइनेंशियल फ्रॉड को लेकर जारी की एडवाइजरी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 10, 2023, 10:00 AM IST

WhatsApp Unknown Calls

WhatsApp Scam: वाट्सऐप पर पिछले कुछ दिनों से लोगों को अनजान नंबरों से कॉल्स और मैसेजेस आ रहे हैं जिनके जरिए बड़े वित्तीय फ्रॉड होने की संभावना है.

डीएनए हिंदी: भारत में पिछले कुछ महीने से वाट्सऐप यूजर्स के साथ बड़ा फ्रॉड हो रहा है. आए दिन लोगों को विदेशी नंबरों से कॉल्स आ रही हैं और नौकरी देने के नाम पर फ्रॉड किया जा रहा है. खास बात यह है कि यह एक दो नहीं बल्कि अनेक यूजर्स के साथ हो रहा है जिसके बाद वाट्सऐप की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर अब गृहमंत्रालय ने सक्रिय हो गया है और एक खास एडवाइजरी जारी की गई है. 

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर संस्था यानी I4C ने इस नए ट्रेंड को लेकर महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है. इसके जरिए आम लोगों को सतर्क किया गया है कि वे इस प्रकार की किसी भी कॉल को रिसीव न करें क्योंकि इसके जरिए उनके साथ बड़ी धोखाधड़ी की जा सकती है और सबसे ज्यादा खतरा वित्तीय स्तर पर हो सकता है. 

बिना इजाजत कैंपस में न आएं राहुल गांधी, कांग्रेस नेता को चेतावनी भेज सकता है DU

गृहमंत्रालय ने इस एडवाइजरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट में यह कहा गया है ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक करना चाहिए और रिपोर्ट करना चाहिए. इसके अलावा तुरंत स्थानीय साइबर क्राइम यूनिट को इसकी सूचना देनी चाहिए. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि चाहे जैसे भी प्रलोभन दिए जाएं लेकिन लोगों को उनकी बातों में नहीं आना चाहिए क्योंकि यह आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं. 

इस हाईवे से महज 9 घंटे में पहुंचें दिल्ली से मनाली, जानिए कब से 100 की स्पीड में भर सकेंगे फर्राटा

बता दें कि गृहमंत्रालय ने यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की है जब पिछले कुछ महीनों से भारतीय मोबाइल सब्सक्राइबर्स के मोबाइल पर विदेशों से व्हाट्सएप पर गुमनाम कॉल आ रही हैं और लोगों के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.